ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य
रायबरेली जिले के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर की मौत हो गई, जिसका शव मालिक के कमरे में फांसी के फंदे से लटकते हुए पाया गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है, मामले की छानबीन शुरू कर दी है। लोगों की माने तो मालिक की प्रताड़ना से आजिज होकर मजदूर ने आत्महत्या की है।
जानकारी अनुसार बता दे की बुधवार को थानाक्षेत्र के छतौना मरियानी गाँव निवासी दुर्गा प्रसाद मिश्रा 30 वर्ष पुत्र रामगोपाल नगर के अकोढ़िया रोड पर पूर्व सभासद ममता पांडेय के घर पर पिछले डेढ़ वर्षों से मजदूरी करता था। उसका शव बुधवार की सुबह सभासद के दूसरे घर के कमरे में छत पर लगे पंखे के हुक से गमछे के सहारे लटकता हुआ पाया गया। सभासद पति की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और उसके बाद पोस्टमार्टम को भेजा है।पुलिस प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का बता रही है। मोहल्ले वालों की माने तो पूर्व सभासद पति द्वारा आये दिन उसके साथ मारपीट की जाती थी। पुलिस घटना के हर पहलू पर जांच पड़ताल कर रही है। कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पायेगा।