- आसनाई के चलते जताई जा रही हत्या की आशंका
ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य
रायबरेली में प्रेमिका की विदाई के बाद उसके प्रेमी का शव गांव के बाहर झाड़ियां में तालाब के पास पेड़ से लटकता हुआ पाया गया है। जनपद में लगातार आसनाई के चलते एक के बाद एक घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं। यहां हत्या – आत्महत्या की घटनाए थमने का नाम नहीं लें रही हैं। बुधवार को सुबह, चार दिनों से लापता डीसीएम चालक का गांव के ही बाहर तालाब के पास झाड़ियों में एक पेड़ पर फंदे से लटकता हुआ पाया गया शव। इस तरह से लटक रहा था जैसे किसी ने हत्या कर पेड़ से लटका दिया हो, क्योंकि मृतक के पैर जमीन को बराबर छू रहे थे और बॉडी से काफी दुर्गंध भी आ रही थी, ऐसा लगता है जैसे कई दिन पुराना शव प्रतीत हो रहा है। फिलहाल सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी अनुसार बता दे की मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोसाई के पूरवा गांव में,ढाकू के पुरवा निवासी 18 वर्षीय धर्मेंद्र यादव डीसीएम चालक थे और वह पिछले 4 दिनों से लापता थे। वही आज उनका शव तालाब के पास झाड़ियां में एक पेड़ के सहारे रस्सी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया । घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह ग्रामीण शौच क्रिया के लिए गांव के लोग गए तो उन्हें दुर्गंध सी महसूस हुई तो आगे चलकर देखा तो लोगो के होश उड़ गए, फंदे पर लटकता हुआ शव दिखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और फोरेंसिक टीम ने गहनता से जांच की हालांकि परिजनों का आरोप है कि हत्या कर शव लटकाया गया है। वही इस मामले में सीओ अमित सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या लग रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह पता चल पाएगी।