News Nation Bharat
झारखंडराज्य

श्री राम सेवा समिति खैरा बाबूबासा में 3 दिवसीय अखण्ड हरिकीर्तन का हुआ शुभारंभ

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : ललित प्रसाद



केंदुआ : केंदुआडीह क्षेत्र के खैरा बाबूबासा में 3 दिवसीय अखण्ड हरिकीर्तन का शुभारंभ हुआ जो दिनांक 13-04-2025 को कलश यात्रा, 14-04-2025 को अखण्ड हरिकीर्तन प्रारंभ, 15-04-2025 को अखण्ड हरिकीर्तन समाप्ति, हवन-पूजन, भंडारा एवं प्रसाद वितरण का आयोजन होगा। आज प्रथम दिन कलश शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें 251 महिलाओं ने कलश यात्रा में शामिल हुई। वहीं सैकड़ों की संख्या में समिति के सदस्यों के साथ ग्रामीण भी इस यात्रा को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। बतादें की कलश यात्रा में मुख्य यजमान श्री तारापोदो बाउरी एवं धर्मपत्नी श्रीमती इलू देवी ने पूरे विधि-विधान के साथ अगुवाई किए। कलश यात्रा खैरा बाबूबासा से करकेन्द, केंदुआडीह थाना होते हुए खैरा छठ तालाब पहुँच जल लेकर अपने गंतव्य स्थान पर सकुशल पहुंची। पूरे गाजे-बजे व डीजे बजा कर इस पल को यादगार बना दिया। भक्तिरस में सारा माहौल भक्तिमय सा बन गया , जय श्री राम, जय हनुमान के नारों से लोगों का उत्साह कम होने का नाम नहीं ले रहा था। यात्रा के दौरान समिति के द्वारा भक्तों के लिए पीने के लिए पानी , सड़क पर जल छिड़काव आदि की समुचित व्यवस्था थीं। वहीं केंदुआडीह थाना के पुलिस बल भी मुस्तैदी से यात्रा के साथ डटे रहे।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री तारपोदो बाउरी, धर्मपत्नी श्रीमती इलू देवी, शंकर तांती, अनुराग तांती, चन्द्र किशोर तांती (गुरु), विजय तंतुबाय, विकल्प तंतुबाय, फूलदेव तांती, रितेश तांती, ऋतिक पात्रो, सूरज सिंह, तुलसी तुरी, नीरज कुमार, सूरज पासवान, रंजीत कुमार, ध्रुवा कुमार, चन्दन कुमार, विशाल कुमार, राजू कुमार, धोनी कुमार, प्रथम पासवान, सुनीता देवी, वंदना पात्रो, ज्योति तंतुबाय, वसुंधरा देवी, रेखा देवी, खुशबू देवी, माला देवी, साक्षी कुमारी, नैना कुमारी, रेणु देवी, भाग्यश्री देवी, काजल देवी समेत सभी ग्रामीण मौजूद रहे।

Related posts

गर्भवती महिलाएं अब इन निजी अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों में भी निःशुल्क करा सकेंगी अल्ट्रासाउंड

Manisha Kumari

पश्चिम बंगाल : कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल, संदेशखाली मुद्दे पर कही यह बात

Manisha Kumari

Raebareli : नारियों एवं कारगिल युद्ध में प्रतिभा किए हुए पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित

Manisha Kumari

Leave a Comment