News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

जमीनी विवाद में दबंगों ने की महिलाओं-बच्चों की पिटाई, तीन घायल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के सवैया हसन गांव में जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। शनिवार शाम दबंगों ने दिनेश कुमार के परिवार की महिलाओं और बच्चों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें एक बच्ची और दो महिलाएं घायल हो गईं। घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।दिनेश कुमार का आरोप है कि उनके परिवार के ही ईश्वरदीन के साथ लखनऊ-प्रयागराज मार्ग के किनारे स्थित पैतृक जमीन पर कब्जे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। दिनेश का कहना है कि उनकी जमीन पर जबरन निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने पिछले एक महीने से तहसील और थाने के चक्कर काटे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी विवाद को लेकर शनिवार शाम विपक्षियों ने उनके घर पर हमला बोल दिया। हमले में दिनेश के छोटे भाई मनीष की पत्नी पिंकी (32 वर्ष), बेटी अनन्या (11 वर्ष) और बहन निशा (30 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गईं।

घटना ने राजस्व विभाग की लापरवाही को भी उजागर किया है। एक महीने से चल रहे विवाद को सुलझाने के बजाय विभाग ने स्थिति को अनदेखा किया, जिसके चलते यह हिंसक घटना हुई। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है और तहरीर पर उचित कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले में सख्ती बरतने की मांग की है।

Related posts

बेरमो विधायक सपरिवार वोट देकर महापर्व का मनाया उत्सव

News Desk

झारखंड में पलामू के बाद बोकारो जिला के चंद्रपुरा में बन रही दूसरी सबसे बड़ी श्री हनुमान जी के 51 फीट की प्रतिमा और 30 फीट की गदा

Manisha Kumari

महाशिवरात्रि पर उमड़ी शिव मंदिर में भीड़, श्रद्धालुओं ने की महादेव की पूजा-अर्चना, हर-हर महादेव के लगे जयकारे

Manisha Kumari

Leave a Comment