News Nation Bharat
झारखंडराज्य

वाहनों पर सख्त पहरा! थानों को मिलेगा स्पीड गन और ब्रेथ एनालाइजर, सड़क हादसे रोकने के लिए पुलिस ने बनाया ये प्लान

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

पलामू : पलामू, गढ़वा और लातेहार के सभी थानों को दो-दो ब्रेथ एनालाइजर उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके साथ ही स्पीड गन भी दी जाएगी। नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस कई बिंदुओं पर काम कर रही है।  अब पुलिस नशा कर और हाई स्पीड में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

बैठक में आईजी सुनील भास्कर ने पलामू, गढ़वा और लातेहार के पुलिस अधिकारियों को सड़क हादसे रोकने के लिए कई बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिया हैं। आईजी सुनील भास्कर ने सभी थानों को 2-2 ब्रेथ एनालाइजर और स्पीड गन उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए हैं। वाहन चेकिंग में शामिल पुलिस अधिकारियों को आम लोगों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने की भी अपील की गई है।

हिट एंड रन केस में जल्द मुआवजा देने पर जोर

वहीं, हिट एंड रन के शिकार लोगों को मुआवजा देने के लिए पुलिस की तरफ से पहल की जाएगी। पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलवाने की कोशिश की जाएगी। नेशनल और स्टेट हाईवे पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने को कहा गया है ताकि सड़क हादसों को रोका जा सके।

बता दें कि पलामू के आईजी सुनील भास्कर ने सड़क हादसों के रोकथाम को लेकर पलामू, गढ़वा और लातेहार के शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की थी। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में पलामू डीआईजी वाईएस रमेश, पलामू एसपी रिष्मा रमेशन, लातेहार एसपी कुमार गौरव, गढ़वा अभियान एसपी राहुल देव बड़ाईक, मेदिनीनगर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद, लातेहार एसडीपीओ संजीव कुमार मिश्रा शामिल थे।

Related posts

कई स्थानों में “मेरा पहला वोट देश के लिए” कार्यक्रम का आयोजन

Manisha Kumari

निबंध भवन में जमीन की रजिस्ट्री करवाने को लेकर पिता पुत्र में हुआ विवाद

Manisha Kumari

बोकारो थर्मल : सुपन समाज नई कमिटी का गठन

News Desk

Leave a Comment