13-4 -2025 को हमसफ़र पान मसाला का देशव्यापी सम्मेलन कोलकाता के होटल पीयरलेस मे आयोजित किया गया। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से व्यावसायीगण उपस्थिति हुए। जिसमें कंपनी के निदेशक राजेश गुप्ता की अध्यक्षता में सबों का खुले दिल से स्वागत किया गया और सभी व्यवसायियों को यह दिलाशा दिलाई गई की हमसफ़र पान मसाला अपने विभिन्न उत्पादों के साथ जल्द ही अपने नए अंदाज़ में उत्पादों की गुणवत्ता के साथ हर राज्य में शुभारंभ की जाएगी ।