रिपोर्ट : आयुष मौर्य
सूरजपुर ग्राम पंचायत बनापार में संविधान निर्माता, भारत रत्न, बोधिसत्व बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। लोगों के बीच काफी हर्ष उल्लास देखने को मिला ।आज 14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत सूरजपुर बनापार में युवाओं ने बढ़-चढ़कर बाबा साहब की जयंती को मनाने का फैसला लिया, जिसमें पहुंचकर मैंने युवाओं में बाबा साहब के प्रति जागरूकता और उनके जीवन परिचय के बारे में अपने लोगों को संदेश दिया और अपील की कि आप सभी बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर अपने समाज को लेकर आगे बढ़े, साथ ही लोगों के बीच काफी एकता भी देखने को मिली बाबा साहेब जीवन पर्यन्त दलित, शोषित-पीड़ित वर्गो के सम्मान, स्वाभिमान व सत्ता-शासन में हिस्सेदारी सुनिश्चित कराने हेतु संघर्ष करते रहे और संविधान निर्माता के रूप में उन्हें संवैधानिक अधिकार भी दिलाया, जिसके फलस्वरूप आज लोगों को सम्मान-स्वाभिमान के साथ जीने का अवसर मिल रहा है।

ऐसे महान नेता, चिंतक, विचारक, अर्थशास्त्री, विधिवेत्ता, संविधान निर्माता एवं देश के प्रथम कानून मंत्री तथा करोड़ों, शोषित-पीड़ित-वंचित व उपेक्षितों के मसीहा एवं सामाजिक परिवर्तन के महानायक। आज के इस कार्यक्रम में अजन मौर्य (पूर्व प्रधान) रामदत्त, रामरतन, रामदीन, रामराज, राहुल, कमलेश, प्रेम दीन, आदि गांव के नवयुवक भी शामिल रहे।