News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

मथुरा : गोवर्धन में पत्रकारों के सम्मान में हुआ भव्य अभिनंदन समारोह, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी रहे मुख्य अतिथि

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : गुलाब सिंह

गोवर्धन तहसील प्रेस क्लब द्वारा दिल्ली सेवा सदन में एक भव्य पत्रकार अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें गोवर्धन तहसील सहित आसपास के क्षेत्रों के पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस गरिमामय कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी किशन सिंह ने दीप प्रज्वलन व राधा-कृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। मुख्य अतिथि का स्वागत गोवर्धन तहसील प्रेस क्लब अध्यक्ष पं. श्याम जोशी ने दुपट्टा ओढ़ाकर, माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। इस मौके पर ब्रज की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हुए कलाकारों ने लठमार होली, फूलों की होली और मयूर नृत्य की मोहक प्रस्तुतियां दीं, जो कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रहीं। समारोह में गोवर्धन, सौख, बरसाना, नंदगांव, अड़ींग, मगोर्रा, सहार, छाता, राधाकुंड, जतीपुरा सहित कई क्षेत्रों के वरिष्ठ एवं सक्रिय पत्रकार उपस्थित रहे। सभी पत्रकारों को तहसील प्रेस क्लब की ओर से दुपट्टा, माला एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित गोवर्धन नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ पत्रकार मनीष लंबरदार को भी सभी पत्रकार साथियों ने माला, दुपट्टा एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मनीष लंबरदार ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण हैं और वे हर सुख-दुख में पत्रकारों के साथ खड़े हैं।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकारों में वन बिहारी वैद्य, गौरव कौशिक, मनोज शर्मा, प्रमोद कौशिक, दाऊ दयाल शर्मा, अमित गोस्वामी, मुकेश पांडेय, ऋषभ कौशिक, नरेश उपाध्याय, रवि वर्मा, मनीष शर्मा, भारत उपाध्यक्ष, राजेश लवानिया, राजू कश्यप, ब्रह्मदत्त, अजय ठाकुर, कृष्ण मुरारी, मोहित गोस्वामी, तेजपाल सिंह, बृज बिहारी कौशिक, अशोक दुबे, कमल यदुवंशी, वीर नारायण शर्मा, गोपाल कृष्ण दुबे, सत्येंद्र यादव, जितेंद्र कुमार, रेखा शर्मा, राजकुमार चौधरी, छैल बिहारी शर्मा, सुमित श्रुतिया, हीरालाल, नितिन गुप्ता, सोनू कुंतल, राहुल कुंतल, जितेंद्र पांचाल आदि सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पत्रकारों का सम्मान करना था, बल्कि उनके बीच समन्वय व सौहार्द को भी मजबूत करना रहा। प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम जोशी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन हर वर्ष और भी भव्य रूप से किया जाएगा।

Related posts

बोकारो थर्मल : डीबीसी बोकारो थर्मल प्लांट में कार्य के दौरान दीवाल में दबने से 37 वर्षीय भोला सिंह की मौत

Manisha Kumari

इन 7 तरह की महिलाओं को नहीं मिलेंगे मंईया सम्मान योजना के 7500 रुपये

Manisha Kumari

अंतर क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में कथारा के नौ खिलाड़ियों ने 10 पदक जीते

Manisha Kumari

Leave a Comment