रिपोर्ट : भुनेश्वर प्रजापति
आज मंगलवार को विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में एक पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन डीवीसी परियोजना बोकारो थर्मल के बोकारो क्लब में किया गया । जिसमें कक्षा 6 से 10 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय पर्यावरण संरक्षण, पृथ्वी की खुशहाली से संबंधित था। वही प्रतियोगिता डीवीसी परियोजना बोकारो थर्मल के बोकारो क्लब में संध्या 4.00 बजे से आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में डीवीसी कर्मियों के बच्चों के अलावा स्थानीय बच्चों ने भी भाग लिया। उपरोक्त कार्यक्रम इ.एम.पी.सी. विभाग, डीवीसी, बीटीपीएस के माध्यम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जज की भूमिका पूर्व डीवीसी कर्मी व प्रसिद्ध चित्रकार ए पी मेहता ने निभाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजश विश्वास, महाप्रबंधक (इएमपीसी), नरेश मुरासकर, उपमहाप्रबंधक (एएचपी), संजीव सोरेन, वरीय प्रबंधक, अमित कुमार, प्रबंधक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में दीनानाथ शर्मा, संतोष कुमार, शाहिद इकराम इत्यादि का विशेष योगदान रहा।