ब्यूरो रिपोर्ट : वंश बहादुर सिंह
रायबरेली के मिल एरिया थाने की पुलिस ने एक सराहनीय कार्य कर दिखाया, जिसकी हर तरफ प्रशंसा हो रही है। अक्सर लापरवाही के आरोपों का सामना करने वाली पुलिस इस बार एक माता-पिता के लिए देवदूत बनकर सामने आई। पुलिस ने मात्र एक घंटे के भीतर लापता हुए पांच वर्षीय बालक को ढूंढ निकाला और उसके परिजनों को सौंप दिया। इस मानवीय कार्य ने न केवल बच्चे के माता-पिता, बल्कि पूरे गांव को पुलिस के प्रति कृतज्ञता से भर दिया। मामला मिल एरिया थाना क्षेत्र का है। पूनम, पत्नी धर्मेंद्र, निवासी ग्राम गौरी, थाना नवाबगंज, जनपद प्रतापगढ़, अपनी बहन की बेटी के जन्मदिन में शामिल होने के लिए अपने पांच वर्षीय बेटे के साथ जैतपुर गांव आई थीं। इस दौरान उनका बेटा अचानक लापता हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी जब बच्चे का पता नहीं चला, तो पूनम ने मिल एरिया थाने में प्रार्थनापत्र देकर मदद मांगी।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। थाने की टीम, जिसमें उप निरीक्षक राजेश सिंह, महिला कांस्टेबल नेहा और रोहित तोमर शामिल थे, ने तुरंत थाना क्षेत्र में सघन तलाश शुरू की। उनकी मेहनत रंग लाई और मात्र एक घंटे में लापता बालक को सकुशल बरामद कर लिया गया। बच्चे को थाने बुलाए गए परिजनों को सौंप दिया गया। बच्चे को देखते ही माता-पिता के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने रायबरेली पुलिस को दिल से धन्यवाद दिया। पुलिस का यह मानवीय चेहरा न केवल एक परिवार के लिए सुखद पल लाया, बल्कि समाज में पुलिस की छवि को भी मजबूत करने का काम किया।