ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले स्थित देवबंद में इस्लामी तालीम के सबसे बड़े केंद्र दारुल उलूम देवबंद ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। मोहतमिम मुफ़्ती अबुल क़ासिम नोमानी ने इसे देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा बताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पहलगाम आतंकी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुफ़्ती अबुल क़ासिम नोमानी ने इसे कायराना हमला क़रार दिया। उन्होंने कहा कि यह आतंकी हमला देश की एकता और अखंडता पर हमला है। कहा कि हमारी संवेदनाए मृतक परिवार के साथ हैं और हम दुआ करते हैं कि जो लोग घायल हुए है वह जल्द स्वस्थ हो। मुफ़्ती नोमानी ने कहा कि सरकार इस हमले को बेहद गम्भीरता से ले और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो। उन्होंने सभी लोगो से एकजुट होकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।