News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

सकलनारायण इण्टर कॉलेज में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीदों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

ब्यूरो रिपोर्ट : वंश बहादुर सिंह

रायबरेली के सकलनारायण मेमोरियल पब्लिक स्कूल, अटौरा बुजुर्ग में छात्र-छात्राओं ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 26 लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखा गया और मोमबत्ती जलाकर शहीदों को याद किया गया। संस्थापक संजय कुमार सिंह ने इस हमले को कायरतापूर्ण करार देते हुए भारत सरकार के कड़े कदमों की सराहना की। उन्होंने बताया कि सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच बड़े कदम उठाए, जिनमें सिंधु जल संधि को स्थगित करना सबसे महत्वपूर्ण है, साथ ही, तीनों सेनाओं को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।

प्रधानाचार्य ने इस आतंकी घटना को अत्यंत निंदनीय बताया और भारतीय सेना से इसका करारा जवाब देने की अपील की। प्रभारी कौशलेन्द्र सिंह ने सुझाव दिया कि भारत में पाकिस्तानी उच्चायोग के सैन्य सलाहकारों को गैर-जरूरी घोषित किया जाए। प्रधानाध्यापिका श्रीमती रेनू ने शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा देश उनके दुख में साथ है। विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, जिनमें संतोष तिवारी, दिलीप त्रिवेदी, सुरेंद्र यादव, अमित सिंह, उपेंद्र, अनीता, वंदना, दिनेश तिवारी, आफताब आलम आदि शामिल थे। इस घटना को दुखद बताया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। यह आयोजन देशभक्ति और एकजुटता का प्रतीक बना, जिसमें सभी ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का संकल्प लिया।

Related posts

एन एम मेमोरियल अस्पताल में बंध्याकरण शिविर का हुआ आयोजन

Manisha Kumari

रामेश्वर सिंह फौजी बने जनता मजदूर संघ सीसीएल के प्रभारी

News Desk

विधायक ने किया झारो नदी पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण

Manisha Kumari

Leave a Comment