News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

सिद्धार्थ ज्ञानोदय स्कूल के बच्चों ने जिले में लहराया परचम, दर्जनों बच्चों को मिली सफलता

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रायबरेली सदर तहसील क्षेत्र के एक निजी संस्थान ने आज आए हाई स्कूल इंटर के बच्चों के परीक्षा का परिणाम आया। यहां इस स्कूल के बच्चों ने अपना परचम लहराया है। इस बात को चरितार्थ किया सिद्धार्थ ज्ञानोदय इंटर कॉलेज बेलाखारा रायबरेली के इंटरमीडिएट के छात्र अभिषेक यादव ने जिन्होंने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी इंटरमीडिएट परीक्षा फल में 90% अंक प्राप्त कर जिले में नौवां स्थान तथा हाई स्कूल की छात्रा शालिनी पाल ने 94.33% अंक प्राप्त कर जिले में आठवां स्थान व लवी यादव ने 93.83% अंक प्राप्त कर जिले में दसवां स्थान प्राप्त किया। वहीं इन विद्यार्थियों के साथ-साथ इंटरमीडिएट की छात्रा लक्ष्मी ने 88.4% अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान व श्रेया वाजपेई ने 88.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में अन्य विद्यार्थियों में अंतिमा यादव ने 93.66% अंक प्राप्त कर विद्यालय में तीसरा स्थान, अमरेंद्र कुमार ने 92.83% अंक प्राप्त कर चौथा स्थान, शिवानी सविता ने 92.5% अंक प्राप्त कर विद्यालय में पांचवा स्थान, शिवांकी ने 91% अंक प्राप्त कर विद्यालय में छाठवां स्थान, अस्मिता व रोशनी यादव ने 90.33% अंक प्राप्त कर विद्यालय में सातवां स्थान तथा आयुष पटेल ने 90.16% अंक प्राप्त कर विद्यालय में आठवें स्थान पर रहे।

विद्यालय के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा फल शत- प्रतिशत रहा। बोर्ड परीक्षा 2024 – 25 में सम्मिलित समस्त विद्यार्थियों को विद्यालय संस्थापक ओमप्रकाश मौर्य व विद्यालय प्रधानाचार्य अनिल यादव जी ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस सुअवसर पर विद्यालय संचालक अशोक मौर्य उप प्रधानाचार्या विनती शुक्ला, समाजसेवी राजेश सिंह, समाजसेवी अवनींद्र मौर्य, समाजसेवी भारत लाल मौर्य समाजसेवी फूलचंद व अन्य सम्मानित अभिभावकगण एवं विद्यालय के समस्त अध्यापक, अध्यापिकाएं तथा समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे। बोर्ड परीक्षा 2024- 25 में बच्चों के परीक्षा फल को देखते हुए लोगों के शुभकामना देने का तांता लगा हुआ है।

Related posts

यूसीडब्ल्यू जोनल कमिटी की बैठक संपन्न

Manisha Kumari

बगोदर विधायक ने किया करोड़ों की लागत से बनने वाली 9 सड़कों का शिलान्यास

News Desk

मॉडल GIC उड़वा अमेठी में हुआ ‘योग शिविर’ का आयोजन

Manisha Kumari

Leave a Comment