News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

बुजुर्ग के ऊपर दबंगों ने डाला खौलता हुआ तेल, हालत गंभीर

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के हलोर चौराहा के पास चाट की दुकान लगाने वाले बुजुर्ग की दुकान पर कढ़ाई में खौलता हुआ तेल दबंगों ने मामूली सी कहा सुनी के बाद बुजुर्ग के ऊपर डाल दिया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। घटना से मची हड़कंप के बाद उसे इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं।

यहां महाराजगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले रामसेवक पुत्र बदल उम्र 68 वर्ष निवासी नाथगंज मजरे समसपुर हलोर ने बताया कि, जसवंत पुत्र राम आधार, सत्यनाम और गुड्डू पुत्र राम आधार निवासी ग्राम समसपुर हलोर के निवासी है। जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है पीड़ित बुजुर्ग सरकारी शराब ठेका के बगल में टिक्की चाट की दुकान लगाता था जिससे उसकी आमदनी से वह घर का खर्च चलता था। लेकिन प्रतिपक्षीगण जसवंत, सत्यनाम ने इसका विरोध कर रहे हैं। यहां पर चाट की दुकान नहीं लगेगी आपसी दोनों लोगों में कहा सुनी हो गई उसके बाद प्रतिपक्षी द्वारा उग्र धारण कर मेरी दुकान में खोलती हुई कढ़ाई का तेल ऊपर डाल दिया है। जिससे वह जल गया है और वह बेहोश हो गया एवं प्रतिपक्षियों द्वारा धारदार औजार द्वारा वार किया गया जिससे प्रार्थी की आंख के ऊपर काफी चोट आई है। इस समय प्रार्थी किसी कानूनी कार्यवाही करने लायक नहीं है। विपक्षीगढ़ सारंग प्रवृत्ति के व्यक्ति है। आसपास के लोगों ने बुजुर्गों को आनंन-फानन में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे वहां पर प्राथमिक उपचार कर हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया मौके पर कोतवाली पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

Related posts

मध्य प्रदेश में पहली बार, महाशिवरात्रि पर ड्यूटी से गायब, ACP को DCP ने  दी एसी सजा, थाने छिन गए

Manisha Kumari

जाह्नवी के तट पर हुआ गंगा महोत्सव कार्यक्रम का आगाज

Manisha Kumari

झामुमो ने मकोली मोड में मनाया स्व विनोद बाबू का 33 वी पुण्यतिथि

Manisha Kumari

Leave a Comment