News Nation Bharat
झारखंडराज्य

एनयूएसआरएल रांची ने मनाया 16वां स्थापना दिवस

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

एनयूएसआरएल रांची ने मनाया 16वां स्थापना दिवस। चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव रहे मुख्य अतिथि। नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल), रांची का 16वां स्थापना दिवस सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एवं कुलाधिपति माननीय न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र राव थे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में माननीय न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद, झारखंड के महाधिवक्ता श्री राजीव रंजन और रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री उपस्थित रहे। इस अवसर पर झारखंड उच्च न्यायालय के कई न्यायाधीश, अधिवक्ता, केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड और सरला बिरला यूनिवर्सिटी समेत राज्य के अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। कुलपति प्रो. (डॉ.) अशोक आर. पाटिल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय की उपलब्धियों, चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की NIRF रैंकिंग में सुधार हुआ है और यह शीर्ष 10 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों की ओर अग्रसर है। महाधिवक्ता श्री राजीव रंजन ने छात्रों को जिला एवं सत्र न्यायालयों की ओर भी प्रेरित करने की आवश्यकता पर बल दिया। माननीय न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद ने विश्वविद्यालय के आरंभिक दिनों की स्मृतियों को साझा करते हुए शिक्षकों और कर्मचारियों की मेहनत की सराहना की।

मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र राव ने कहा कि विश्वविद्यालय सामाजिक जिम्मेदारी और कानूनी सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि कानूनी शोध और विशेषज्ञता आज के समय में विशेष महत्व रखती है और एनयूएसआरएल इस दिशा में सराहनीय कार्य कर रहा है। समारोह के दौरान विश्वविद्यालय में 200 मेगावाट के नए सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन हुआ, जिससे कुल क्षमता 300 मेगावाट हो गई है, साथ ही, एक नया पावर हाउस भी शुरू किया गया। कैथोलिक चर्च के धर्मगुरु पोप फ्रांसिस के निधन के उपलक्ष्य में घोषित राजकीय शोक के चलते सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए और समारोह सादगी से संपन्न हुआ। एनयूएसआरएल और सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के 35 छात्र और 13 टीमों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया, साथ ही 15 छात्रों को मेरिट और खेल छात्रवृत्ति दी गई तथा 10 वर्ष से अधिक सेवा देने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। असिस्टेंट रजिस्ट्रार डॉ. जीसु केतन पटनायक ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related posts

शहीद प्रेमचंद सिन्हा छात्र-युवा शक्ति के लिए प्रेरणास्रोत -काशीनाथ केवट

Manisha Kumari

स्कूल बस अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे गड्ढे में पलटी, 5 घायल, जिला अस्पताल में भर्ती

Manisha Kumari

झारखंड आंदोलनकारी महासभा ने मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के समक्ष किया एक दिवसीय सामूहिक उपवास

Manisha Kumari

Leave a Comment