डलमऊ रायबरेली : शनिवार को जिलाधिकारी रायबरेली हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह की अध्यक्षता में डलमऊ कोतवाली परिसर में समाधान दिवस आयोजित किया गया जिसमें मौके पर कुल 9 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए मात्र दो प्रार्थना पत्रों का ही मौके पर निस्तारण किया गया। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के छज्जू पर ग्राम निवासी राजेंद्र कुमार और अंबा ग्राम निवासी बिताना द्वारा आबादी और बंजर भूमि पर कब्जे दारी के विवाद की शिकायत का निराकरण न होने पर जिलाधिकारी से शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पूर्व में कई बार शिकायती पत्र दिए गए, लेकिन निराकरण नहीं हो सका जिस पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने क्षेत्रीय लेखपाल मनोज कुमार पाल को जमकर फटकार लगाई, डीएम ने लेखपाल मनोज पाल को फटकार लगाते हुए सस्पेंड करने की वार्निंग देते हुए लेखपाल को सर्किल से हटाकर तहसील से अटैच कर दिया गया । उसी क्रम में पाखरौली ग्राम सभा के क्षेत्रीय लेखपाल अजय यादव द्वारा विवादित मामलों की शिकायतों का निस्तारण न करने पर फटकार लेखपाल अजय यादव को भी फटकार लगाते हुए कहा कि आप लोग काम नहीं करते हैं हाथ पैर जोड़कर बैठ जाओ कस्टमर केयर में । आप लोग किसी काम के नहीं है उसके बाद एसपी ने भी थाना प्रभारी डलमऊ को फटकार लगाते हुए कहा कि डलमऊ थाना बहुत ही गड़बड़ है इसलिए पूर्व में रहे पवन सोनकर को यहां से हटाया गया है। नरेंद्र पुर से आई मंजू को चौदह मील में कालोनी बनाने के लिए भूमि दिलाने की मांग की गई जिस पर डीएम ने उप जिलाधिकारी डलमऊ को आवासीय आवंटन हेतु भूमि आवंटित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी डलमऊ राजित राम गुप्ता, नायब तहसीलदार वीरेंद्र सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष पंडित बृजेश दत्त गौड़, कोतवाली प्रभारी डलमऊ श्याम कुमार पाल, तहसीलदार डलमऊ उमेश चंद्र सहित लेखपाल मौजूद रहे।

इसी क्रम में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह समाधान दिवस के बाद संस्कृत महाविद्यालय बड़ा मठ डलमऊ पहुंचे जहां पर महामंडलेश्वर स्वामी देवेंद्र आनंद गिरि महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर गुरुकुल शिक्षा प्रणाली का निरीक्षण किया स्वामी देवेंद्र आनंद गिरि महाराज द्वारा संस्कृत गुरुकुल शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुरुकुल के छात्रों द्वारा संस्कृत भाषा में संवाद आदि का पाठ भी कराया गया। जिस पर जिलाधिकारी प्रभावित हुई और मठ के मंदिरों में जाकर भगवान के दर्शन किए और मां गंगा की अलौकिक छटा का आनंद लिया ।