News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

दुकान में लगी आग, लाखों का सामन राख

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

ब्यूरो रिपोर्ट : वंश बहादुर सिंह

रायबरेली के शहर कोतवाली क्षेत्र में बस स्टॉप चौराहे पर स्थित मॉडर्न इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। आग की लपटों और धुएं का गुबार देखकर आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो चुका था। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दुकान के आसपास के लोग भी सहम गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग ने कुछ ही मिनटों में पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। दुकान में रखे इलेक्ट्रॉनिक सामान, जैसे टीवी, फ्रिज और अन्य उपकरण, आग की भेंट चढ़ गए। दुकान मालिक और स्थानीय लोगों ने बताया कि नुकसान का आंकड़ा लाखों में हो सकता है। फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से आग को आसपास की दुकानों तक फैलने से रोका गया। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है। आग लगने की सटीक वजह और नुकसान का पूरा आकलन अभी किया जा रहा है। इस घटना ने स्थानीय व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

Related posts

तिलक समारोह में लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार

PRIYA SINGH

कट्टे बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

PRIYA SINGH

कांग्रेस कोटे से मंत्रीमंडल में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह को मिले स्थान : हरेंद्र

Manisha Kumari

Leave a Comment