● उपायुक्त ने परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए
● NEET (UG) के लिए जारी गाइडलाइन का उचित अनुपालन जरूरी, परीक्षा निष्पक्ष तरीके से होनी है, जिसमें किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए
● परीक्षा केंद्रों में पुलिस बल व दंडाधिकारियों की तैनाती होगी, परीक्षा केंद्रों के हर क्लास रूम में सीसीटीवी लगाए जाएंगे
गिरिडीह : आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA), नई दिल्ली द्वारा दिनांक 04.05.25 को निर्धारित NEET (UG), 2025 परीक्षा की तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान उन्होंने जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की और परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नीट यूजी के लिए जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना है। परीक्षा निष्पक्ष तरीके से होनी है, जिसमें किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। परीक्षा से संबंधित सभी अधिकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की गाइडलाइन का अध्ययन कर लें। परीक्षा केंद्रों के हर क्लास रूम में सीसीटीवी लगाए जाएंगे। सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जाएंगे। केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। पीने के पानी, शौचालय, बिजली की भी व्यवस्था करनी होगी। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के पहले परीक्षार्थियों की जांच होगी। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा केंद्रों में पुलिस बल व दंडाधिकारियों की तैनाती होगी। स्ट्रांग रूम से परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न-पत्र व परीक्षा की अन्य सामग्रीa को ले जाने, लाने की व्यवस्था होगी। लॉजेस्टिक टीम तैयार रहेगी। इसके लिए दंडाधिकारी व पुलिस बल अलग से तैनात होंगे। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएंगे। अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखनी है। ऐसे लोगों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। मौके पर उपरोक्त के अलावा सदर अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, प्रथम एवं द्वितीय, डिस्ट्रिक्ट नोडल ऑफिसर, NTA, डिस्ट्रिक्ट आईबी ऑफिसर समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।