News Nation Bharat
झारखंडराज्य

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ने ईवीएम वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

गिरिडीह : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा के द्वारा प्रखंड कार्यालय गिरिडीह स्थित ईवीएम वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने ईवीएम वेयर हाउस की विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक पहलुओं की जांच की। ईवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। उपायुक्त ने सीसीटीवी व अन्य उपकरणों की स्थिति और रखरखाव का जायजा लिया। सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा मासिक निरीक्षण दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा परिसर का अवलोकन के क्रम में सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, बीयू हॉल, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, जनरेटर रूम, तैनात सुरक्षा बलों के लॉग बुक, अग्निशमन यंत्र आदि सहित अन्य व्यवस्थाओं तथा कमरों के सीलिंग आदि का जायजा लिया गया।

निरीक्षण के क्रम में तैनात सशस्त्र सुरक्षा बलों को अपने कार्य एवं दायित्वों के प्रति सचेत व सक्रिय रहने के निर्देश दिए। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

सतबरवा : रेवारातू में बूथस्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक डा मेहता

Manisha Kumari

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार छात्रों को रोंदा, दो की मौत

Manisha Kumari

अध्यापकों से भरी बस पर दबंगों ने किया पथराव व जानलेवा हमला

Manisha Kumari

Leave a Comment