News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

सहारनपुर में इमरान मसूद के खिलाफ तेली समाज का विरोध तेज, इमरान मसूद के बहिष्कार का ऐलान

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सहारनपुर में तेली समाज ने सांसद इमरान मसूद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज बेहट रोड स्थित एक पैलेस में तेली बिरादरी की आपात बैठक हुई। बैठक में विधायक आशु मलिक को लेकर सांसद की टिप्पणी का विरोध किया गया। समाज के लोगों ने कहा कि इमरान मसूद की वर्तमान स्थिति में तेली समाज का बड़ा योगदान है। उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद अब विधायक आशु मलिक की जगह शाहनवाज खान को देहात सीट से उतारने की योजना बना रहे हैं। समाज के लोगों ने इसे पिछड़े वर्ग का अपमान बताया।

उन्होंने कहा कि अब मसूद की मनमानी नहीं चलेगी। बैठक में काजी परिवार पर भी तेली समाज के शोषण का आरोप लगा।समाज के लोगों ने एकजुट होकर इमरान मसूद का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में तेली बिरादरी सांसद को उनकी वास्तविक स्थिति से अवगत कराएगी। बैठक में पिछड़े वर्ग के लोगों ने भी अपना समर्थन जताया।

Related posts

पंचायत सचिवालय में पत्रकार एकता मंच की बैठक सम्पन्न

Manisha Kumari

सी.एस.सी बाल विद्यालय जे.पी.एस किड्स प्ले पब्लिक स्कूल गुरुबक्शगंज में मनाई गई महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की जयंती

News Desk

सुबह-सुबह हिली दिल्ली, कम तीव्रता के बावजूद इतने शक्तिशाली क्यों थे भूकंप के झटके?

Manisha Kumari

Leave a Comment