News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

Mock Drill : बम धमाकों और हवाई हमले से लोगों ने जमीन पर लेटकर जान बचाई, नगर निगम में आयोजित मॉक ड्रिल में सिविल डिफेंस वालंटियर्स का शानदार प्रदर्शन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

सहारनपुर : जिला प्रशासन द्वारा सिविल डिफेंस व नगर निगम के सहयोग से आज शाम नगर निगम परिसर में मॉक ड्रिल कराया गया। सिविल डिफेंस वार्डन के अलावा एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड व नेहरु युवा केंद्र के वालंटियर्स ने भी हिस्सा लिया। वक्ताओं ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और जागरुक रहने की अपील की। केंद्र सरकार के निर्देश पर देशभर के 244 शहरों में कराये गए आपातकालीन पूर्वाभ्यास मॉक ड्रि का आज जिला प्रशासन द्वारा सिविल डिफेंस एवं नगर निगम के सहयोग से नगर निगम परिसर में कराया गया। शाम चार बजे जैसे ही सायरन बजा, जोरदार धमाकों के साथ बम फटने लगे, हवाई हमला भी हुआ। लोगों ने धमाकों और हवाई हमले से जमीन पर लेटकर जान बचाई। मॉक ड्रिल में हवाई हमले के दौरान अपने को बचाने, बम धमाकों के दौरान सुरक्षित स्थान तक पहुंचने, आग लगने की स्थिति में आग बुझाने तथा खतरा कम होने पर घायलों को एंबुलेंस के जरिये अस्पताल पहुंचाने, आपदा ग्रस्त भवनों की ऊपरी मंजिलों से लोगों को सुरक्षित नीचे उतारने आदि का प्रदर्शन किया गया। सिविल डिफेंस के वार्डन्स ने वालंटियर्स के सहयोग से घायलों को स्टैªचर पर लादकर व सहारा देकर एंबुलंेस तक पहुंचाने तथा फायर ब्रिगेड की गाड़ी द्वारा आग बुझाने का शानदार प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि देश की सेना सीमाओं की सुरक्षा के लिए सक्षम है, लेकिन यदि देश के नागरिक भी सजग हो तो आपातकालीन स्थिति में अपने को सुरक्षित करते हुए दूसरों की मदद की जा सकती है। उन्होंने कहा कि आपातकालीन परिस्थितियां बहुत संवेदनशील होती है ऐसी स्थिति में मीडिया का दायित्व और अधिक बढ़ जाता है। उन्होंने मीडिया से अपील की कि वे खबरों को जांच परख कर ही आगे प्रसारित करें। उन्होंने लोगों को अफवाहों से सावधान रहने की भी अपील की। अपर जिलाधिकारी वित्त रजनीश मिश्र ने मॉक ड्रिल में सहयोग करने वाले सभी संगठनों एवं वालंटियर्स का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपदाओं को नियंत्रित नहीं किया जा सकता लेकिन यदि तैयारी हो तो नुकसान को कम किया जा सकता है। इसके अलावा एसपी सिटी व्योम बिंदल, अपर नगरायुक्त राजेश यादव, सिटी मजिस्टेªट गजेंद्र सिंह, सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन राजेश जैन व उप नियंत्रक कश्मीर सिंह आदि ने भी सम्बोधित करते हुए मॉक ड्रिल के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

Related posts

एसपी ने सराब व्यवसाई से हुई लूट कांड की घटना का किया खुलासा

Manisha Kumari

नवजीवन अस्पताल के प्रबंधक डॉ. एशली जॉन का हृदयगति रुकने से निधन

PRIYA SINGH

श्री मां पीतांबरा पीठ नागा बाबा आश्रम राजघाट खुटला में चौदहवां वार्षिकोत्सव का समापन हुआ

Manisha Kumari

Leave a Comment