News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

कादिरपुर प्रीमियम लीग नाईट टूर्नामेंट का शुभारम्भ फीता काटकर किया गया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

उन्नाव : आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव कादिरपुर के मैदान में जैनुल आब्दीन व साहिल मंसूरी द्वारा आयोजित कादिरपुर प्रीमियम लीग नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ खानकाहे हक्कानिया आसीवन के अजीम रहमान सफवी व पूर्व प्रधान जारुल्लानगर सरोज कुमार सैनी ने फीता काटकर किया। सभी टीमों को मुबारकबाद देते हुए आयोजक व उनकी टीम की हौसला अफजाई भी की गई। इस अवसर पर जैनुल आब्दीन, एस एम जावेद, अयाज, शरीफ, खालिद, श्रीकांत, साहिल मंसूरी, दानिश, निसार, फहीम, वैश खान, ज़ैद आफताब खान, इमरान खान, मुख्तार, परवेज जाफरी, अल्ली, हारून अली, करन स्वरूप सहित अन्य लोग उपस्थित रहें व क्षेत्र की 32 टीमों ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया सभी लीग मैच खेले जा चुके हैं। टूर्नामेंट के बचे हुए मैच बुधवार की रात में प्रारंभ होंगे फाइनल मैच बृहस्पतिवार को खेला जाएगा।

Related posts

चंद भाजपाइयों ने फूंका जिले के सांसद राहुल गांधी का पुतला

Manisha Kumari

क्या महिला को प्रताड़ित करने वालों ने खरीद लिया डीह पुलिस का ईमान..?

News Desk

ग्राम प्रधान पर 61 लाख 20 हजार रुपये के गबन का आरोप लगाते हुए किया धरना प्रदर्शन

News Desk

Leave a Comment