News Nation Bharat
झारखंडराज्य

उपायुक्त ने सहकारिता विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की बारी-बारी समीक्षा की, दिए गए जरूरी दिशा-निर्देश

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गिरिडीह : आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में सहकारिता विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा की गई तथा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में लैंप्सो की संख्या, गत माह तक निबंधित समितियों की संख्या, गोदाम निर्माण हेतु जमीन उपलब्धता से संबंधित, अंकेक्षण, बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सौर ऊर्जा / विद्युत ऊर्जा चालित कोल्ड रूम निर्माण, धान बीज उठाव, उर्वरक उठाव की समीक्षा कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। इसके अलावा सहकारिता विभाग अंतर्गत पैक्स गोदाम भवन निर्माण के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन यूनिट्स का निर्माण कार्य अपूर्ण है उन्हें जल्द पूरा करायें तथा जिनका निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है उसे योजनाबद्ध रूप से संचालित करें। बैठक में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह जिला, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, गिरिडीह जिला समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

फुसरो बैंक मोड़ दुर्गा मंदिर में विद्युत संचालित मां दुर्गा की प्रतिमा होगी स्थापित : महारुद्र नारायण सिंह

News Desk

दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में निकला कांग्रेस प्रत्याशी का रोड शो, किया जनसंपर्क

Manisha Kumari

मोदी सरकार का कार्यकाल बेमिसाल, घनबाद की सभा को ऐतिहासिक बनाने के प्रयास मे जुटे कार्यकर्ता : रविंद्र

Manisha Kumari

Leave a Comment