News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

भंडारे में शामिल होने जा रहे बुजुर्ग को ट्रक ने मारी टक्कर, हुई मौत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

डलमऊ रायबरेली : भंडारे में शामिल होने जा रहे बुजुर्ग को पीछे से ट्रक ने जोरदार टक्टर मार दी जिससे मौत हो गई। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पुरे नया पोस्ट सोंडासी गांव के रहने वाले शिवमोहन प्रजापति उम्र 75 वर्ष गांव से मुराई बाग ऋषि कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में हो रहे भंडारे में शामिल होने आ रहे थे। पूरा परिवार पहले से कार्यक्रम में मौजूद था। मृतक बुजुर्ग के नाती जो मुराई बाग रायबरेली रोड स्थित ऋषि कंप्यूटर के नाम से इंस्टीट्यूट चलाते हैं। जहां पर बड़े मंगल पर भंडारे का कार्यकम रखा गया था। उसी भंडारे के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 11 बजे घर से निकले थे जैसे ही लालगंज मुराई बाग संपर्क मार्ग पर नाथ खेड़ा गंगानगर पुल के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रहे हैं। ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बुरी तरीके से घायल हो हुए और टक्कर मारने वाला ट्रक मौके से फरार हो गया । आनन फानन में बुजुर्ग को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी डलमऊ श्याम कुमार पाल ने बताया हैं कि टक्कर मारने वाला ट्रक मौके से फरार हो गया है, शव को पीएम के लिए भेजा गया है।

Related posts

दर-दर भटकने को मजबूर पीड़ित महिला ने क्षेत्राधिकार से लगाई न्याय की गुहार

News Desk

घुराडीह में गेहूं की खड़ी फसल में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग, करीब 20 बीघे फसल जलकर राख

Manisha Kumari

आगामी त्योहार, रमजान, होली, ईद, लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारी गदागंज हुए सख्त, दिया निर्देश

Manisha Kumari

Leave a Comment