News Nation Bharat
झारखंडराज्य

लोहड़ी में लगा निःशुल्क नेत्र जांच एवं चश्मा वितरण शिविर

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सतबरवा (पलामू) : प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय, लोहड़ी (पंचायत – बोहिता) में शनिवार को सेसा संस्था पलामू एवं एसीलर विज़न फाउंडेशन, बेंगलुरु के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच एवं चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 130 लोगों ने नेत्र जांच की सेवा का लाभ उठाया। शिविर में नेत्र चिकित्सक श्याम सुंदर शाह एवं अमृत लकड़ा द्वारा मरीजों की आँखों की जाँच की गई। आवश्यकतानुसार मरीजों को मौके पर ही स्वयंसेवक ज्योति टोप्पो एवं अजय कुमार द्वारा निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए।

इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों ने शिविर की सराहना करते हुए आयोजकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सेसा संस्था, राधा व्यापार आश्रम तथा स्थानीय कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। संस्था के प्रतिनिधियों ने बताया कि आने वाले समय में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को सुविधा प्रदान की जाएगी। कुछ लोगों को एक माह में आवश्यक चश्मा उपलब्ध करवाया जाएगा।

Related posts

दुर्गा पूजा एवं आगामी त्योहार को लेकर फूड सेफ्टी विभाग के द्वारा गिरिडीह शहरी क्षेत्र के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों जैसे होटल, रेस्तरां, मिठाई दुकान एवं राशन दूकानों में जाँच अभियान चलाया गया

Manisha Kumari

गेहूं कटाई के दौरान थ्रेसर में फंसने से युवक का हाथ काटा, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

Manisha Kumari

होली के शुभ अवसर पर विधायक से मिलने वालो का लगा रहा तांता

Manisha Kumari

Leave a Comment