बोकारो की बेटी राजलक्ष्मी बनी मैट्रिक में जिला टॉपर
रिपोर्ट : भुनेश्वर प्रजापति
बोकारो जिले के बोकारो थर्मल डीवीसी के निदेशक भवन में डीवीसी परियोजना प्रधान सुशील कुमार अरजरिया उप महाप्रबंधक (प्रशासनिक) द्वारा जिला टॉपर छात्रा को बुके एवं अन्य सामग्रियां देकर सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं साथ ही उन्होंने कहा कि जो संभवतः मदद होगी वो किया जाएगा। बेटी राजलक्ष्मी ने 27 मई को जैक द्वारा जारी मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर बोकारो जिला टॉपर होने का गौरव हासिल की है। परीक्षा परिणाम की सूचना के बाद उसके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमिया प्रखंड के पलिहारी गुरुडीह पंचायत के भगत अहरा रहिवासी मनोज रवानी की पुत्री राजलक्ष्मी ने झारखंड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 97.2 प्रतिशत अंक लाकर बोकारो जिला में टॉप की है। राजलक्ष्मी के पिता मनोज रवानी एवं माता अनिता देवी ने बताया कि उनकी बेटी बोकारो थर्मल के कार्मेल हाई स्कूल से कक्षा 10 तक की पढ़ाई की है। उनके घर 27 मई को रिजल्ट निकलते ही बधाई देने वालों का तांता लगा हैं। पिता ने बताया कि बेटी शुरू से ही पढ़ाई में अच्छी थी। आज के रिजल्ट से गोमिया सहित जिला में नाम रोशन कर सभी का मान बढ़ाया हैं। माता अनीता देवी ने बताया कि पढ़ने में हमेशा अपनी पुत्री का मनोबल को बढ़ाया तब जाकर यह कामयाबी उसे हासिल हुई है। वही जिला टॉपर राजलक्ष्मी ने बताया कि आगे चलकर और भी कड़ी मेहनत से पढ़ाई कर अच्छे मुकाम को हासिल करना उनका लक्ष्य है। आगे चलकर राजलक्ष्मी ने गोमिया के मान सम्मान को बढ़ाने की बात कही।