News Nation Bharat
झारखंडराज्य

रांची : राज्य की अबुआ सरकार आदिवासियों का विकास नहीं, बल्कि विनाश चाहती है : डब्लू मुण्डा

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

कांके रोड सरना समिति के अध्यक्ष डब्लू मुण्डा की अगूवाई में सैकड़ो की संख्या में बंद समर्थक सड़क पर उतरे

आदिवासी बचाओ मोर्चा के आह्वान पर झारखण्ड बन्द को लेकर बुधवार को कांके रोड सरना समिति के अध्यक्ष डब्लू मुण्डा की अगूवाई में सैकड़ो की संख्या में बंद समर्थक कांके चौक से मुख्यमंत्री आवास तक मोटर साईकिल जूलूस निकाल कर झारखण्ड बन्द कराने कांके रोड में निकला। इस मौके पर कांके रोड सरना समिति के अध्यक्ष डब्लू मुण्डा ने कहा कि झारखंड गठन के पच्चीस साल होने को है, फिर भी अभी तक आदिवासियों का कोई समुचित विकास नहीं हुआ। आज आदिवासी समाज अपने धार्मिक सामाजिक अधिकारों के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। कांके रोड सरना समिति के सचिव रंजीत पहान ने कहा कि हेमन्त सरकार में लगातार आदिवासियों के धार्मिक स्थलों में अतिक्रमण हो रहा है चाहे सिरमटोली केन्द्रीय सरना स्थल हो, दिवरी दिरी हो, पारसनाथ पहाड़ हो चाहे पिठौरिया स्थित मुड़हर पहाड़ इन सभी आदिवासी धार्मिक स्थलों पर अतिक्रमण अपने चरम पर है और आदिवासी मुख्यमंत्री मुँह देख रहे है।

झारखण्ड बन्द के दौरान कांके रोड में बन्दी कराने में मुख्य रूप से कांके रोड सरना समिति के अध्यक्ष डब्लू मुण्डा, सचिव रंजीत पहान, कार्यकारी अध्यक्ष शशि मुंडा, महासचिव राजेश लकड़ा, सक्रिय सदस्य संजय पाहन के अलावे दीपू मुंडा, गुड्डू मुंडा, राहुल गाड़ी, गोलू मुंडा, पिंटू मुंडा, विशाल मुंडा, शेखर गाड़ी, अमित मुंडा, विशाल महतो, रमेश गाड़ी, प्रकाश टोप्पो, विशाल उराँव, अमन हेमरोम आदि सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे।

Related posts

20 दिसंबर तक अयोग्य धारक स्वेच्छा से सरेंडर करें राशनकार्ड नही तो होगी करवाई

Manisha Kumari

जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

Manisha Kumari

सड़कों की हालत हो रही है खस्ता, गदागंज जाने वाला मार्ग बारिश से पहले ही बदहाल

PRIYA SINGH

Leave a Comment