दुहाई क्षेत्र में 34 हजार वर्ग मीटर में फैली अवैध कॉलोनियों का ध्वस्तीकरण, विरोध के बीच पूरी की गई कार्यवाही
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने बुधवार को मधुबन बापूधाम क्षेत्र के दुहाई बम्बा रोड पर अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। उपाध्यक्ष के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-3 के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया।
जीडीए टीम ने गाटा संख्या-921 पर लगभग 2000 वर्ग मीटर, और खसरा संख्या-919 पर दो स्थानों पर क्रमशः 12000 व 20000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में फैली अवैध कॉलोनियों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। इन कॉलोनियों को वरुण त्यागी और योगेश शर्मा समेत अन्य व्यक्तियों द्वारा विकसित किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान कॉलोनियों में बनी बाउंड्री वॉल, आरसीसी सड़कें, बिजली के कनेक्शन, पानी की पाइपलाइन, नालियां आदि को ध्वस्त किया गया। साथ ही बिजली के खंभों को भी हटाया गया।
कार्रवाई के समय कुछ स्थानीय लोगों और निर्माणकर्ताओं ने विरोध किया, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में स्थिति को नियंत्रित कर कार्रवाई जारी रखी गई। प्राधिकरण की ओर से मौके पर मौजूद लोगों से अपील की गई कि वे इन अवैध कॉलोनियों में भूखंडों की खरीद-फरोख्त से बचें, ताकि भविष्य में उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इस अभियान में अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, सुपरवाइजर, मेट, स्थानीय पुलिस बल और जीडीए का पुलिस बल भी मौजूद रहा।