रायबरेली जिला कारागार में शासन के निर्देश पर कैदियों और बंदियों के लिए आने को सुविधा और व्यवस्थाएं अब जिला कारागार में ही उपलब्ध करवाई जा रही हैं। जिससे जेल में रहने वाला बंदी और कैदी बाहर निकाल कर एक नए अध्याय को शुरू कर सके। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए जिला कारागार में शिक्षा व्यवस्था म्यूजिकल जिम सहित अन्य व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलाई जा रही हैं। इसी को लेकर बुधवार को जिले में संस्था रूद्रान्जल फाउन्डेशन के द्वारा कम्प्यूटर का प्रशिक्षण प्रदान किए जाने के उपरान्त उत्तीर्ण बन्दियों को मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी बन्दियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए जेल से बाहर निकलने के उपरान्त सीखे हुए कौशल से अपना जीवन यापन कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ने हेतु प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक प्रभात सिंह, जेलर हिमान्शू रौतेला, जिला कौशल प्रबन्धक राजीव कुमार सिंह एवं धर्मेन्द्र मिश्रा तथा प्रशिक्षण प्रदाता संस्था के कोऑर्डिनेटर बालेन्द्र सिंह एवं अन्य जिला कारागार के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।