News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

किसान की फावड़े से हत्या करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ASP ने किया घटना का खुलासा

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

बेटी की शादी में डाला था अड़ंगा तो पिता ने फावड़े से काटकर उतार दिया था मौत के घाट

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य

रायबरेली जिले के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीते 3 जून को एक किसान की फावड़े से कटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के निर्देशन में थाने की पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया घटना का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया।

रविवार को घटना का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी संजीव सिंह ने बताया कि, महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कपूरपुर गांव के रहने वाले एक व्यक्ति की इसके दूर के रिश्तेदार ने इस लिए फावडे से काटकर किसान की हत्या कर दी क्योंकि मृतक किसान ने उसकी बेटी की शादी होने में अड़ंगा लगाया था। मृतक ने आरोपी की बेटी की सगाई के बाद उसके ससुराल वालों को बताया था, कि जिससे शादी कर रहे हो वह ज़हर खा चुकी है। मृतक की इसी चुगली ने उसकी जान ले ली। यहां के कपूरपुर गांव में किसान तेज बहादुर की उसके ट्यूबवेल पर उस समय फावडे से काटकर हत्या कर दी गई थी। जब वह पिपरमेन्ट की टंकी बैठाने आया था। तेज बहादुर के साथ उसका भाई और गांव के दो अन्य लोग भी थे लेकिन मृतक ने घटना से थोड़ी देर पहले तीनों को वापस भेज दिया था। उसी समय पड़ोस के ट्यूबवेल पर काम कर रहे उसके पडोसी और दूर का रिश्तेदार राम मनोहर शराब पी रहा था। मृतक तेज बहादुर ने चूँकि उसकी बेटी की शादी में अड़ंगा डालते हुए उसके ससुराल में बताया था कि लड़की ने किसी कारण से ज़हर खा लिया था, इसी को लेकर राम मनोहर तेज बहादुर से रंजिश रखने लगा था। किसी तरह बीते 18 अप्रैल को बेटी की शादी निपट गई तो राम मनोहर उसे क़त्ल करने की योजना बनाता रहा था। बीते हफ्ते में सोमवार के दिन यह मौका राम मनोहर के हाथ आया तो उसने अकेले काम कर रहे तेज बहादुर पर पीछे से फावड़े ही फावडे वार कर मौत के घाट उतार दिया। इस मर्डर की शायद गुत्थी भी न सुलझती अगर हत्या के तीन घंटे बाद ही कपडे बदल कर हत्यारोपी राम मनोहर वहां न जाता। कपडे बदल कर वहां जाना सीसीटीवी पर दिखा तो पुलिस का माथा ठनक गया। पुलिस ने शक के आधार पर राम मनोहर को पकड़ा तो थोड़ी सी ही सख़्ती करने पर उसने अपना जुर्म क़ुबूल कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फवडा भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आज राम मनोहर को जेल भेज दिया है। और आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

Related posts

गोमिया प्रखंड मे गंतणत्र दिवस पर विधिक सेवा समिति द्वारा साड़म मे गरीबो, मजबूरो के बीच कम्बल का वितरण

Manisha Kumari

नियोजन की मांग को लेकर ओएनजीसी जी सी एस खुदगडडा प्लांट के रैयतो ने किया 15 वें दिन प्लांट का गेट जाम

Manisha Kumari

काँके क्रिश्चियन ऐसोसिएशन कि तरफ से हात्मा बस्ती मे मुफ्त मेडिकल जाँच शिविर का आयोजन

News Desk

Leave a Comment