दोनों अधिकारियों ने बस स्टैंड का भी किया निरीक्षण सभी व्यवस्थाएं मिली ठीक
ओवरब्रिज के नीचे हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ सोमवार को अभियान चलाया गया। जिसके तहत चार और दो पहिया वाहनों के चालान किए गए। कुछ लोगों ने ओवरब्रिज के नीचे गैराज खोल रखा था। अतिक्रमण होने के चलते राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही थी। आगरा और फिरोजाबाद रोड पर ओवरब्रिज के नीचे दो कट बनाए गए हैं। जिनसे सैकड़ों वाहनों का प्रतिदिन आवागमन होता है। इन कटों पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। जहां कुछ लोगों ने अपने गैराज बना लिए हैं तो कुछ ठेल और जूस की दुकान खोलकर बैठे हैं। इसके चलते आए दिन लोग जाम में फंसे रहते थे। अतिक्रमण को लेकर। जिसके बाद सोमवार को एसडीएम अंकित वर्मा, सीओ अमरीश कुमार, इंस्पेक्टर अंजीश कुमार, नगर पालिका से मनीष चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो ओवरब्रिज के नीचे अतिक्रमण हो रहा था। जहां कार और मोटरसाइकिल ठीक करने का गैराज खोल रखा था। सीओ ने 20 वाहनों के चालान कराए। इसके बाद बस स्टैंड का निरीक्षण किया। जहां रोडवेज बसें बस स्टैंड के अंदर से होकर गुजर रहीं थी। एसडीएम ने बताया कि कुछ लोग रोडवेज बसों के बाहर से गुजरने की शिकायत कर रहे थे। मगर बसे अंदर होकर जा रही है।
दुकानदारों ने सुनाई व्यथा
ओवरब्रिज के नीचे ठेल और अन्य सामान की दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने सीओ, एवं एसडीएम से आग्रह किया कि वह ओवरब्रिज के नीचे पहले दुकान लगाते थे। बेरीकेडिंग हो जाने के बाद उनके लिए कहीं जगह नहीं बची है। जिसके चलते उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। एसडीएम ने इस मामले में ईओ से वार्ता कर समस्या का निराकरण कराए जाने का आश्वासन दिया है।