News Nation Bharat
झारखंडराज्य

दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तहार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

सतबरवा (पलामू) : सतबरवा थाना क्षेत्र की एक शादीशुदा महिला के साथ मानासोती में घटित दुष्कर्म की घटना के संबंध में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। उक्त महिला ने विगत 16 अप्रैल को सतबरवा थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया था कि उसके साथ आरोपियों के द्वारा जबरन दुष्कर्म किया गया है। इस मामले में सतबरवा थाना कांड संख्या 47/25, धारा 64 BNS के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आरोपी राजू ठाकुर, पिता स्व. सरजू ठाकुर, निवासी हेहेगड़ा, थाना छिपादोहर, जिला लातेहार, घटना के बाद से फरार चल रहा है। बुधवार को एएसआई बंधनी लकड़ा के नेतृत्व में सतबरवा पुलिस ने आरोपी के घर पर विधिवत इश्तहार (घोषणा पत्र) चिपकाया है। यह कार्रवाई न्यायालय से प्राप्त आदेश के आलोक में की गई है। थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने बताया कि यदि आरोपी निर्धारित समयावधि में न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होता है, तो भादंवि की अगली धारा के अनुसार कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

तेनुघाट जेल में जेल अदालत सह जागरूकता शिविर का आयोजन

Manisha Kumari

मई दिवस पर अम्बेडकर पार्क में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस का आयोजन

Manisha Kumari

लहसुन से लदी चलती ट्रक में अचानक इंजन में लगी आग, धुधु कर जलती ट्रक

News Desk

Leave a Comment