News Nation Bharat
झारखंडराज्य

छाई गिराकर लौट रही हाईवा पलटी

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

बोकारो थर्मल डीवीसी नूरीनगर स्थित छाई ऐश पौंड से छाई उठाव ट्रांसपोर्टिंग कार्य कर रहे रिफेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी के हाईवा गाड़ी नंबर JHO9BJ- 9550 जो डीवीसी छाई ऐश पौंड से छाई लेकर दांतु में छाई गिराकर लौट रही हाईवा चालक को अचानक झपकी आने के कारण रविवार को सुबह पिलपिलो मोड के समीप दो नंबर पुल के पास बाउंड्री को तोड़ते हुए गड्ढे में जा गिरा। जिससे हाईवा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी अस्पताल पहुंचाया गया। ग्रामीण लोगों ने बताया कि जब यह हादसा हुआ तो उस समय में कोई वाहन या राहगीरों का यातयात नहीं था। जिसके कारण एक बड़ा हादसा होने से बचा। क्योंकि यह मार्ग बेरमो फुसरो, ऊपरघाट का मुख्य मार्ग है। इसी मार्ग से रोज रोजमर्रा की जीवन जीने के लिए लोग हजारों की संख्या में गुजरते हैं। लेकिन डीवीसी पदाधिकारियों या कंपनियों के द्वारा कोई भी नियमों का पालन नहीं करवाया जाता है। जिससे आए दिन इस तरह की घटना घटती रहती है।

Related posts

अयोध्या से रामलला की दर्शन कर वापस बोकारो थर्मल पहुंचे भक्त, श्रद्धालुओं का किया गया स्वागत

Manisha Kumari

केंद्रीय सचिव नवीन कुमार महतो ने राज्यपाल झारखंड सरकार को सौंपा ज्ञापन

Manisha Kumari

रामनगर मे कलश यात्रा के साथ अखंड हरि कीर्तन शुरू

News Desk

Leave a Comment