News Nation Bharat
झारखंडराज्य

गणेश महोत्सव की पूजा तैयारी को लेकर पूजा समिति की बैठक आयोजित

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

गोमिया : स्वांग 1/C आयोजित होने वाले तीसरी गणेश चतुर्थी महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर है। आयोजन कमिटी के सदस्यों की बैठक हुई.बैठक में स्वांग 1/C में गणेश महोत्सव की तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई तैयारी पूर्ण करने की योजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा हुई। गणेश पूजा कमेटी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस बार गणेश पूजा का आयोजन पांच दिवसीय होगा। इस दौरान पाचो दिन अलग-अलग प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम का आयोजित किए जाएंगे एवं महाप्रसाद वितरण और सामूहिक भंडारा का भी आयोजित किया जाएगा। पूजा की तैयारी को लेकर स्वांग के गणेश पूजा कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य तैयारी में लग गए हैं। पूजा कमेटी ने ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वह पूर्व की भांति इस वर्ष भी गणेश पूजा को सफल संचालन में अपना हर संभव सहयोग प्रदान करें।

Related posts

चन्द्रपुरा के ढ़ोरी क्षेत्र के एसडीओसीएम मे कोयला कर्मियो और अधिकारियो को मतदाता जागरूकता को लेकर शपथ दिलाया गया

Manisha Kumari

मजलिस एहत्आदुल मुसलेमीन M I M कोर कमेटी ने अपने ही कार्यकर्ता को पार्टी से निष्कासित किया

News Desk

सुदामा पुर व धूता में गौ वंशों के चमड़े की तस्करी पर भडका विश्व हिंदू परिषद

Manisha Kumari

Leave a Comment