News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सतबरवा प्रखंड में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दिखा उत्साह

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

मुख्य कार्यक्रम के साथ-साथ पंचायतों और विद्यालयों में भी हुआ योगाभ्यास

सतबरवा (पलामू) : सतबरवा प्रखंड में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही उत्साह, एकजुटता और जागरूकता के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन सतबरवा के ट्रेनिंग कॉलेज मैदान में किया गया, जहां सैकड़ों योग साधक-साधिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य सुधा कुमारी ने किया। विशिष्ट अतिथियों में धावाडीह पंचायत की मुखिया रिंकी यादव, महिला पतंजलि प्रभारी प्रीति गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि अजय उरांव, सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमार, योग शिक्षक श्याम बिहारी प्रसाद, गायत्री परिवार के प्रखंड प्रभारी संजय कुमार, समाजसेवी सुनील गांधी, पोंची पंचायत के मुखिया गिरिवर राम, विधायक प्रतिनिधि राणा प्रताप कुशवाहा, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष विजय शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे। जिला परिषद सदस्य सुधा कुमारी ने कहा कि योग प्राचीन पद्धति है। जिसके माध्यम से शरीर को स्वस्थ, ऊर्जावान और क्रियाशील बनाए रखा जा सकता है। रोजाना योगाभ्यास से तन और मन को स्वस्थ रखना आज के परिवेश के लिए जरूरी है। कार्यक्रम के दौरान पतंजलि योग प्रभारी बीरेंद्र कुमार साहू (शिक्षक) ने आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की और प्रोटोकॉल के अनुसार योग सत्र के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि योग भारत की सांस्कृतिक धरोहर है और इसे हर व्यक्ति तक पहुंचाना समय की आवश्यकता है। योग शिक्षक श्याम बिहारी प्रसाद के नेतृत्व में विभिन्न योग आसनों, प्राणायाम और ध्यान विधियों का अभ्यास कराया गया, जिसमें सैकड़ों योग साधक एवं साधिकाओं ने भाग लिया।

वहीं इस अवसर पर समाजसेवी आशीष कुमार सिन्हा ने पोची पंचायत भवन में योगाभ्यास कर स्थानीय लोगों को योग के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा, “करे योग, रहे निरोग” केवल नारा नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवन की कुंजी है, साथ ही एकल विद्यालय के छात्र-छात्राओं और आचार्यों ने भी मलय डेम स्पेलवे के पास प्राकृतिक वातावरण में सामूहिक योगाभ्यास किया। बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया, और आचार्यों ने उन्हें योग के महत्व की जानकारी देते हुए इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी। इस आयोजन को सफल बनाने में समाजसेवी राम-श्याम (श्रेया वस्त्र लोक), सुनील गांधी के राम स्वरूप, योग शिक्षक विजय कुमार, शिक्षक कमलेश, जे.पी. उपाध्याय, कंचन देवी, रूबी देवी, सपना कुमारी और पूनम कुमारी सहित अनेक लोगों का सराहनीय सहयोग रहा।

Related posts

के बी कॉलेज बेरमो के इतिहास विभाग के सेवानिवृत्त प्रोफेसर का आकस्मिक निधन

Manisha Kumari

CAA लागू होने पर खुशी की लहर, आखिर कौन है मतुआ समुदाय

Manisha Kumari

बिजली विभाग की तानाशाही से परेशान सैकड़ों दिव्यांग, डीएम के पास पहुंची फरियाद

PRIYA SINGH

Leave a Comment