News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बोकारो : आजसू पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने बोकारो पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

सोशल मीडिया पर पार्टी नेताओं के खिलाफ झूठा प्रचार फैलाने वालों पर कार्रवाई की मांग

बोकारो में आजसू पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह से मुलाकात कर सोशल मीडिया पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ फैलाए जा रहे झूठे, भ्रामक और दुर्भावनापूर्ण प्रचार के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में यह स्पष्ट किया गया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का दुरुपयोग करते हुए कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस तथा पार्टी प्रवक्ता देवशरण भगत जी के खिलाफ दुर्भावना से प्रेरित झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जिसका उद्देश्य उनके सामाजिक और राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाना है।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे

लक्ष्मण प्रताप सिंह “बुच्चु सिंह” – केंद्रीय सचिव

अशोक महतो – जिला कार्यकारी अध्यक्ष

अनिल झा – जिला उपाध्यक्ष

बंकू बिहारी सिंह – जिला सचिव

प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि संबंधित साइबर अपराधों की त्वरित जांच कर दोषियों के खिलाफ आईटी एक्ट एवं अन्य संबंधित धाराओं के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति या समूह इस प्रकार के दुष्प्रचार की पुनरावृत्ति न कर सके। आजसू पार्टी ने साफ किया है कि वह लोकतंत्र में आलोचना का स्वागत करती है, लेकिन असत्य व झूठे प्रचार के माध्यम से राजनीतिक साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related posts

सोलर पैनल लगाते समय युवक की दर्दनाक मौत

PRIYA SINGH

जिला जेल इन्दौर में कैदियों के साथ हो रहा है अमानीय बर्ताव

Manisha Kumari

हिस्ट्रीशीटर ने सार्वजनिक रूप से की गाली गलौज कर गला काटने की दी धमकी

Manisha Kumari

Leave a Comment