News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

चोरी की 8 मोटरसाइकिलों के साथ चार शातिर चोरों का गैंग गिरफ्तार

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य

रायबरेली में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के लोगों को कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्रवाई के अंतर्गत थानाक्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार शातिर चोरों के गैंग को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से चोरी की 8 बाइकें भी बरामद हुई है। घटना का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा किरण हाल में किया गया है। जानकारी अनुसार बता दे की गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चोरी की 8 मोटरसाइकिलों के साथ 4 शातिर चोरों के गैंग को रामलीला मैदान किला बाजार के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिनको एसपी ऑफिस के किरण हाल में लाकर खुलासा करते हुए बताया गया कि,यह गैंग एक साथ मिलकर पूरे जनपद में,घूम घूम कर मोटरसाइकिल की चोरी करते हैं और उन्हें बेच देते थे, जो पैसा मिलता था उसे अपना खर्चा चलाते थे, अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि कोतवाली नगर के जिलाअस्पताल, प्रदर्शनी, कचेहरी सहित अन्य जगहों से चोरी की गई थी तथा कुछ बाइक लखनऊ से भी चोरी की गई थी। ऐसे विभिन्न जगहों से चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया था। जिसमें पुलिस ने 8 बाइकों के साथ 4 चोरो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में सलमान उर्फ मोनू पुत्र नासिर निवासी अली मियां कालोनी किला बाजार थाना कोतवाली नगर, जाबिर उर्फ जावेद पुत्र जहीर अहमद निवासी बड़ा खतराना थाना कोतवाली नगर, छोटू पुत्र अब्दुल मजीद निवासी बड़ा खतराना पावर हाउस किला बाजार थाना कोतवाली नगर, फारूक पुत्र युसूफ निवासी गढ़ी मुतवल्ली थाना भदोखर जनपद को गिरफ्तार किया गया है। जिन पर पहले से भी कई थानों में मुकदमे पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्तों का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है। जिसमें अभियुक्त सलमान पर 14 मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त जाबिर पर आठ मुकदमे दर्ज हैं और अभियुक्त छोटू पर आठ मुकदमे दर्ज है। अभियुक्त फारूक पर आठ मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्तों के पास से बरामद की गई बाइकों में विभिन्न कंपनियों की बाइक बरामद हुई है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक अखिल तोमर चौकी इंचार्ज जहानाबाद, उप निरीक्षक विकास सिंह, उप निरीक्षक आशीष मलिक और उप निरीक्षक गौरव तालियांन आरक्षी भगवान सिंह, आरक्षी पुष्पेंद्र सिंह, आरक्षी सौरभ यादव, होमगार्ड आशीष शुक्ला आदि मौजूद रहे सभी गिरफ्तार आयुक्तों पर कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है व अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

ओवर ब्रिज के बनी पक्की सड़क नाला में हुई तब्दील, उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल ने नगर पालिका को सौपा ज्ञापन

News Desk

प्रॉपर्टी डीलर बनने के लिए देना होगा एग्जाम, रियल एस्टेट एजेंटों के लिए रेरा में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

News Desk

सर्विलांस व थाने की पुलिस ने करीब 28 लाख रुपये के 236 मोबाइल फोन बरामद कर एसपी ने किया सुपुर्द

Manisha Kumari

Leave a Comment