News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक घायल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली जिले के सलोन जायस मार्ग पर गुरुवार की देर रात परशदेपुर चौकी क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी अनुसार बता दें कि नसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे भिखई मजरे बभनपुर गांव के रहने वाले अमित 28 दिल्ली में ट्रक चालक था। वह ट्रक लेकर रायबरेली पहुंचा, लेकिन ट्रक खराब हो गया तो उसने फोन से परिजनों को सूचित किया कि वह सुंदरगंज चौराहा डीह तक आ गया है। किसी को बाइक लेकर भेज दो। सूचना पर उसका छोटा भाई आशीष 17 वर्ष अपने साथी भोले विश्वकर्मा 22 वर्ष के साथ बाइक से वहां पहुंचे और अमित को साथ लेकर लौट रहे थे। वापस लौटते समय में जैसे ही तीनों युवक सलोन जायस मार्ग पर धरई चौराहा के समीप तालाब के पास पहुंचे। इसी बीच एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में अमित और भोले की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आशीष घायल हो गया। घायल आशीष ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद नसीराबाद और परशदेपुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए ट्रक की पहचान की कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। मृतक अमित दो भाइयों में बड़ा था। जबकि भोले अपनी तीन बहनों का इकलौता भाई था। दोनों की एक साथ लाशें गांव पहुंचने पर मातम छा गया। परिजनों के करुण क्रंदन से गांव का माहौल गमगीन हो गया । चौकी प्रभारी कृष्णचंद्र ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है वाहन की तलाश जारी है ।

Related posts

निर्दलीय प्रत्याशी डॉ उषा सिंह ने प्रचार वाहन को किया रवाना

Manisha Kumari

नकली किन्नरों का हुआ भांडाफोड, असली किन्नरों ने चौराहे पर नकली किन्नर को नंगा करके पीटा

Manisha Kumari

जिप सदस्य सुधा कुमारी ने महाकुंभ जानेवाले यात्रियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Manisha Kumari

Leave a Comment