रोटरी क्लब चास ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोनाबाद में छात्राओं के लिए किशोरी स्वास्थ्य योजना के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब चास की अध्यक्ष डिंपल कौर ने कहा कि किशोरियों को स्कूलों-कॉलेजों में स्वास्थ्य शिक्षा देकर उन्हें अपने शरीर, हार्मोनल बदलावों और आत्म सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर डॉक्टर अनुपमा वर्मा ने किशोरियों को संबोधित करते हुए कहा की स्वस्थ्य किशोरी ही स्वस्थ्य महिला बनती है। डॉ वर्मा ने छात्राओं को माहवारी के समय विशेष रूप से स्वच्छता बरतने को कहा। अतः किशोरियों का स्वास्थ्य केवल उनका व्यक्तिगत मुद्दा नहीं बल्कि समाज और देश के विकास से भी जुड़ा हुआ है। डॉ अनुपमा वर्मा ने कहा किशोरावस्था जीवन का महत्वपूर्ण चरण है। रो.शैल रस्तोगी ने कहा कि आज छात्राओं को दी गई शिक्षा उनके लिए जीवन में बेहद उपयोगी रहेगी।

रोटरी क्लब चास की सचिव श्वेता रस्तोगी ने कहा कि किशोरीयों के पोषण, शिक्षा और सुरक्षा हम सबका सामाजिक दायित्व है। श्वेता ने कहा कि अपने सामाजिक दायित्व के तहत स्कूल की 250 किशोरियों को सेनेटरी पैड निःशुल्क रूप से उपलब्ध कराया गया है। इस अवसर पर स्कूल की शिक्षिकाएं, पूजा बैद, ललिता चोपड़ा, सूमी कौर, संजय बैद, मुकेश अग्रवाल, बिनोद चोपड़ा, कुमार अमरदीप, सिद्धार्थ पारख, हरबंस सिंह, शैल रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।