News Nation Bharat
राज्यउत्तर प्रदेशक्राइम

प्राइवेट स्कूल की दबंगई; छात्र को बेरहमी से पीटा, थाने में शिकायत दर्ज

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली : सरेनी थानाक्षेत्र के अंतर्गत स्थित निजी विद्यालय संचालक पर मारपीट का आरोप लगाते हुए छात्र के परिजनों ने मारपीट करने वाले के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। यहां थाना क्षेत्र के एस एम सिंह विद्या मंदिर प्राइवेट स्कूल के लोगों की दबंगई सामने आई है। स्कूल प्रबंधन की लापरवाही और शिक्षकों की क्रूरता को लेकर कक्षा बारहवीं का छात्र उत्कर्ष, निवासी ग्राम काजीखेड़ा थाना उपरोक्त के पिता पुत्तीलाल ने सरेनी कोतवाली में तहरीर देकर अपने बेटे को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार,छात्र उत्कर्ष को मामूली सी बात पर स्कूल के एक शिक्षक ने बेरहमी से पीट दिया। मारपीट इतनी गंभीर थी कि छात्र के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने इस मामले को दबाने की कोशिश की और किसी भी तरह की चिकित्सकीय सहायता मुहैया नहीं कराई। इतना ही नहीं, उल्टा छात्र और उसके परिवार को धमकाने की भी कोशिश की गई।

यह भी पढ़ें : Dheeraj Kumar Passes Away : टीवी इंडस्ट्री ने खोया एक सितारा! अभिनेता और निर्माता धीरज कुमार का 80 वर्ष की उम्र में निधन

घटना से आक्रोशित परिजनों ने सरेनी कोतवाली पहुंचकर लिखित शिकायत दी और दोषी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। तहरीर में उल्लेख किया गया है कि शिक्षक अक्सर छात्रों के साथ अमानवीय व्यवहार करते हैं और विद्यालय में अनुशासन के नाम पर शारीरिक दंड देना आम बात बन चुकी है। पीड़ित पिता पुत्तीलाल ने बताया कि उनका बेटा उत्कर्ष पढ़ाई में अच्छा है और नियमित रूप से स्कूल जाता है। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रशासन की दबंगई और शिक्षकों के हिंसक रवैये से बच्चों का भविष्य अंधकार में जा रहा है। संपर्क करने पर सरेनी कोतवाली के प्रभारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, स्कूल प्रशासन ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। परंतु अभी तक इसका निर्माण नहीं कराया गया। आए दिन इस टूटी पुलिया के कारण हादसे होते रहते हैं।

Related posts

हज़ारीबाग लोकसभा प्रत्याशी संजय मेहता पहुंचे गोला, जनता ने दिया विजयी आशीर्वाद

Manisha Kumari

स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का विकास होता है : डॉ रुखसाना

Manisha Kumari

प्राचार्य बिपिन राय बने डी.ए.वी पब्लिक स्कूल झारखण्ड जोन जी के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी

Manisha Kumari

Leave a Comment