गर्मी और बरसात से राहत के लिये रोटरी की पहल
गर्मी और वर्षा के मौसम में खुले आसमान के नीचे मेहनत कर रहे फुटपाथ एवं छोटे दुकानदारों को राहत देने के उद्देश्य से आज रोटरी क्लब चास ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जरूरतमंद दुकानदारों को मुफ्त बड़े छाते वितरित किए गए।

रोटरी क्लब चास की अध्यक्ष डिंपल कौर ने बताया कि यह पहल ऐसे दुकानदारों के लिए है जो रोज़ी-रोटी के लिए खुले में धूप और बारिश का सामना करते हैं। डिंपल ने कहा कि “एक छाता, एक साया बनकर इनके जीवन को थोड़ा सहज बनाया जा सकता है,” रो.हरबंस सिंह ने कहा कि रोटरी ने छोटे दुकानदारों को छाते वितरित कर समाज में सकारात्मकता का संदेश दिया है।