News Nation Bharat
राज्यझारखंड

Carmel High School : कार्मेल उच्च विद्यालय, बोकारो थर्मल के विद्यार्थियों ने जिले में राष्ट्रीय साधन-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना में लहराया परचम

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : भुनेश्वर प्रजापति

कार्मेल उच्च विद्यालय, बोकारो थर्मल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय साधन-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना (NMMS) में सफलता का परचम लहराया है। केंद्र सरकार द्वारा दिए जानेवाले इस छात्रवृत्ति के प्रतिष्ठित परीक्षा में विद्यालय के कुल 9 विद्यार्थियों का चयन हुआ है, जिनमें से पायल भारती को जिले में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जिससे विद्यालय परिवार में हर्ष और गर्व का वातावरण है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर प्रेमलता लॉरेंस ए.सी. ने चयनित विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत, लगन और शिक्षकों के समर्पित मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य में भी निरंतर परिश्रम कर ऊँचाइयों को छूने के लिए प्रोत्साहित किया। वही पायल भारती का कहना है कि इस उपलब्धि के लिए हम अपनी माननीय प्रधानाध्यापिका सिस्टर प्रेमलता लॉरेंस ए.सी. को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हैं, जिनके निरंतर प्रोत्साहन और आशीर्वाद ने हम सभी को सदैव आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है, साथ ही साथ हम अपने सभी सम्मानित शिक्षकों के प्रति भी कृतज्ञता प्रकट करते हैं, जिन्होंने अपने परिश्रम, मार्गदर्शन और सहयोग से हमें इस मुकाम तक पहुँचाया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों ने भी बच्चों की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Related posts

एनडीए सरकार द्वारा सिर्फ़ मुसलमानो को मंत्रीमंडल में नजर अंदाज करना काफी गंभीर विषय : शेख वकील अहमद

News Desk

केबी कॉलेज बेरमो में अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया एवं मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया गया

News Desk

घर के बाहर खाड़ी ट्रैक्टर हुआ चोरी

Manisha Kumari

Leave a Comment