एबीवीपी भ्याना नगर इकाई की नवीन कार्यकारिणी घोषित और किया पौधारोपण
रिपोर्ट : पवन पाटीदार
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की भ्याना नगर इकाई की बैठक हुई। इसमें नगर इकाई की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया है। इसमें सर्वसम्मति से नवीन इकाई का गठन किया गया। कार्यकारिणी की घोषणा परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारियों और नगर कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में की गई, जिसमें कार्यकताओं में उत्साह और नई ऊर्जा देखने को मिली। इस अवसर पर संगठन के विभाग छात्रा प्रमुख उमा बैरागी ने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी। विभाग छात्रा प्रभु ने कहां है कि विद्यार्थी परिषद का परिचय देते हुए छात्रों को राष्ट्रहित में सदैव अग्रणी रहने का संदेश दिया।
कार्यकारिणी की घोषणा के साथ ही आगामी गतिविधियों की रूपरेखा बनाई गई। जिसमें सदस्यता अभियान एवं विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन शामिल है। नई टीम विद्यार्थी हित, राष्ट्र भक्ति और संगठन विस्तार के लिए समर्पित भाव से कार्य करेगी। नई कार्यकारिणी में नगर अध्यक्ष राजेश सेन , नगर मंत्री नमन शर्मा, नगर सह मंत्री राम मनोज पाटीदार, सचिन गुर्जर, रामविलास दांगी, विद्यालय प्रमुख,कशाल दांगी, कला मंच प्रमुख हरिओम कारपेंटर सहित अन्य को जिम्मेदारियां सौपी गई। इस अवसर पर समाज सेवक एवं ग्रामीणों के द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। एबीवीपी भ्याना नगर इकाई अध्यक्ष राजेश सेन ने बताया है कि मां के नाम में पेड़ अभियान के तहत सरस्वती शिशु मंदिर भ्याना में नवीन कार्यकारिणी के द्वारा पौधारोपण किया गया। उन्होंने कहा है कि यहां की बहुत अच्छी पहले है छात्र-छात्राएं समाज सेवा एवं ग्रामीणों से अपील की है कि पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान में सभी पौधारोपण करें।

इनका कहना है
नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद राष्ट्र निर्माण का माध्यम है और यह कार्यकारिणी भी छात्रहित व सामाजिक सरोकारों को प्राथमिकता देते हुए सक्रिय भूमिका निभाएगी।