जैन पब्लिक स्कूल का स्थापना दिवस अत्यंत धूमधाम से मनाया गया। सेक्टर 2 स्थित तेरापंथ भवन में जैन पब्लिक स्कूल का 45 वॉ स्थापना दिवस हर्षोल्लास से साथ मनाया। जैन मिलन के अध्यक्ष संजय बैद ने सभी आगुंतकों का स्वागत करते हुए कहा कि आज स्कूल के पूरे वर्ष की उपलब्धियों और छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का महत्वपूर्ण अवसर है। बैद ने कहा कि छात्रों के सार्वजनिक प्रदर्शन से उनका आत्मविश्वास एवं मनोबल बढ़ता है। दीप प्रज्वलन एवं नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी मदनलाल डागा ने कहा कि आज के कार्यक्रम से छात्रों में टीम भावना एवं आपस में सहयोग की भावना विकसित होगी। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कई नृत्य एवं गीत पेश कर सांस्कृतिक संध्या में चार चांद लगा दिए ।

इस अवसर पर स्कूल के नये कप्तान और उप कप्तान भी मनोनीत किए गए। उप प्राचार्य नवीन कुमार ने स्कूल की उपलब्धियों को बताया। जैन पब्लिक स्कूल के सचिव आलोक जैन ने कहा की स्थापना दिवस के आयोजन से छात्र-छात्राओं की रुचियों और प्रगति का लेखा-जोखा होता है। आलोक जैन ने कहा की विद्यार्थियों को एक उत्साह और प्रेरणा की अनुभूति होती है। धन्यवाद ज्ञापन रानी सीमा ने किया। यह अवसर पर विपुल मेहता, बिनोद चोपड़ा, माणिक छल्लाणी सुभाष जैन, आकाश जैन, विनय बैद, पियूष जैन, निताशा जैन, सरोज जैन, आद्या जैन, अलका जैन, रश्मि जैन, रजनी जैन, अभिभावक गण, शिक्षक गण आदि उपस्थित थे। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में दलजीत कौर, अर्चना कुमारी, सपना कुमारी, रितिका कुमारी आदी शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।