News Nation Bharat
राज्यझारखंड

Bokaro : रोटरी क्लब चास ने मनाया राष्ट्रीय आम दिवस

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रोटरी क्लब चास ने प्राथमिक विद्यालय स्पेशल हरिजन चास-1 को लिया गोद

रोटरी क्लब चास ने आज प्राथमिक विद्यालय स्पेशल हरिजन चास-1 को सर्वांगीण विकास के लिए गोद लिया तथा वहां के बच्चों के साथ राष्ट्रीय आम दिवस मनाया । इस अवसर पर स्कूली बच्चों के बीच रोटरी क्लब चास द्वारा बच्चों के बीच आम का वितरण किया गया और बच्चों ने रसीले आम का स्वाद लिया। रोटरी क्लब चास की अध्यक्ष डिंपल कौर ने कहा की आम फलों का राजा है एवं सबसे ज्यादा पसंद किए जाने फलों में से एक है। इसीलिए इस स्वादिष्ट फल के सम्मान में 22 जुलाई को राष्ट्रीय आम दिवस मनाया जाता है।

इस अवसर पर स्कूल के प्रांगण में पौधे भी लगाए गए और बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। स्कूल की प्रभारी प्राचार्य मंजुला कुमारी ने कहा कि रोटरी क्लब चास द्वारा आयोजित कार्यक्रम बच्चों के स्वास्थ्यवर्धक के साथ उनका बौद्धिक विकास होगा। रोटरी क्लब चास की सचिव ने कहा की रसीले फल आम खाने से सेहत को एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते है। श्वेता ने कहा की आम केवल स्वाद में नहीं बल्कि पोषण में भी अग्रणी है।

इस अवसर पर बिनोद चोपड़ा, पूजा बैद, कुमार अमरदीप, डॉ परिंदा सिंह, ललिता चोपड़ा, मंजीत सिंह, गौरव रस्तोगी, ज्योति अग्रवाल, मनप्रीत कौर, चनप्रीत सिंह, हरबंस सिंह, विजय अग्रवाल, कविता मल्लिक, आनंद अग्रवाल, शैल रस्तोगी, संजय बैद आदि उपस्थित रहे। स्कूल के शिक्षक राजेश सिंह, तपन सर, केश्वरी मेम मैं कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Related posts

Bokaro : सावन प्रकृति और संस्कृति से जोड़ता है : डॉ परिंदा सिंह

Manisha Kumari

मुख्यमंत्री और मंत्री विजयवर्गीय की महापौरों संग अहम बैठक, सुरक्षा से लेकर विकास तक पर लिए गए बड़े फैसले

PRIYA SINGH

लोकसभा चुनाव 2024 : रायबरेली समेत अन्य जनपदों में इस तारीख को होगा लोकसभा चुनाव का मतदान

Manisha Kumari

Leave a Comment