News Nation Bharat
राज्यझारखंड

Palamu : सतबरवा के लाल आशीष पाठक ने जेपीएससी में लहराया सफलता का परचम

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

231वीं रैंक प्राप्त कर गांव, प्रखंड और जिले का नाम रोशन किया

सतबरवा प्रखंड के लोहड़ी गांव निवासी आशीष कुमार पाठक ने जेपीएससी 2023 की परीक्षा में 231वीं रैंक हासिल कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। उनका चयन झारखंड प्रशासनिक सेवा में उप समाहर्ता पद के लिए हुआ है। इस उपलब्धि से गांव और परिवार में खुशी की लहर है।

आशीष के पिता स्वर्गीय महेश पाठक पेशे से एक शिक्षक थे। उन्होंने अपने जीवन में शिक्षा को सर्वोच्च स्थान दिया, जिसका असर आशीष के व्यक्तित्व में भी साफ दिखाई देता है। आशीष के बड़े भाई अभिषेक कुमार पाठक वर्तमान में पलामू डीएससी ऑफिस में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने आशीष की पढ़ाई में हरसंभव सहयोग किया।

आशीष ने सर्वोदय उच्च विद्यालय सतबरवा से मैट्रिक की पढ़ाई की। इसके बाद डीएवी इंजीनियरिंग कॉलेज से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की। उन्होंने जेपीएससी परीक्षा की तैयारी गुरु आईएएस अकादमी, हजारीबाग में राजेश गुरु के निर्देशन में की।

यह उनकी दूसरी कोशिश थी, जिसमें उन्होंने मेहनत और लगन से सफलता पाई। आशीष ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, भाई-बहन, परिवार जनों और मित्रों को दिया है, जिन्होंने हर परिस्थिति में उनका हौसला बढ़ाया।

उनके गांव लोहड़ी में लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं और इस सफलता को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए प्रेरणा के रूप में देख रहे हैं।

Related posts

शामली में गन्ना समिति का कारनामा, 54 किसानो की दिखाई गईं मृत

News Desk

सतबरवा : रामनवमी को लेकर प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च

PRIYA SINGH

दंपति ने अपने बहू व बेटे पर मारपीट कर जबरन जमीन लिखवा लेने का लगाया आरोप, एसपी से की शिकायत

News Desk

Leave a Comment