News Nation Bharat
राज्यउत्तर प्रदेश

Raebareli : फूलनदेवी आत्मसम्मान के लिए झुकने का नहीं लड़ने का विकल्प चुना : इं.वीरेन्द्र यादव

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

ब्यूरो रिपोर्ट : शिवा मौर्य

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार वीरांगना फूलन देवी पूर्व सांसद की पुण्यतिथि कार्यक्रम समाजवादी पार्टी कार्यालय सुपर मार्केट में एक विचार गोष्ठी का आयोजन कर श्रद्धापूर्वक मनाया गया। फूलनदेवी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए जिला अध्यक्ष इ.वीरेंद्र यादव ने कहा कि उन्होंने जुल्म व अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष किया वह निडर, स्वाभिमानी एवं दृढ़निश्चयी महिला थी आत्मसम्मान के लिए झुकने का नहीं लड़ने का विकल्प चुना जिसमें फूलनदेवी को जेल की सलाख़ों में क़ैद होना पड़ा। अन्याय एवं शोषण का शिकार हुई फूलनदेवी को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने उनकी सजा माफ कर उन्हें समाजवादी पार्टी से मिर्जापुर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ाकर दो बार सांसद बनाया। फूलनदेवी पूर्व सांसद जंगल के बीहड़ों से निकलकर देश की संसद में पहुंचकर शोषितों पीड़ितों की आवाज उठायी। कार्यक्रम को जिला महासचिव मो.अरशद खान, जिला उपाध्यक्ष राजेश मौर्या, शिवनारायण सोनकर, मो.सलीम, आलोक यादव, श्रवण आजाद, संदीप शुक्ला, डा.जावेद, शुभम लोहिया, अजय यादव, नैय्यर इस्लाम, गंगासागर यादव, ज्ञान प्रकाश पासवान, चन्द्र प्रकाश आज़ाद, अरविंद चौधरी, इजहार ख़ान, विनय यादव, अभिकल यादव, बलराज राना, जसवंत प्रधान, दिनेश पिंटू, अभिषेक यादव, आदित्य कुमार आदि ने भी फूलन देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर विचार व्यक्त किया।

Related posts

लातेहार : राज्य के मुफस्सिल लिपिक दो सूत्री मांग को लेकर 25 दिनों से हड़ताल पर

News Desk

सहयोगिनी द्वारा बाल हितैषी पंचायत बनाने के लिए सघन जागरूकता कार्यक्रम

Manisha Kumari

35 वर्ष बाद हरचंदपुर की शोरा सहकारी समिति में फिर उतरी खाद, जर्जर भवन में शुरू हुआ नया दौर

PRIYA SINGH

Leave a Comment