News Nation Bharat
राज्यझारखंड

बोकारो थर्मल : फिट इंडिया साइकिल रैली से दमक उठा सीआईएसएफ

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बीटीपीएस बोकारो! स्वस्थ तन, सशक्त संगठन का संदेश : उप कमांडेंट, बीटीपीएस बोकारो

रिपोर्ट : भुनेश्वर प्रजापति

आज रविवार को प्रातः 11:00 बजे केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, इकाई बीटीपीएस बोकारो में “फिट इंडिया” अभियान के अंतर्गत एक भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व इकाई प्रभारी उप कमांडेंट अरुण प्रसाद ई. ने किया। इस रैली का उद्देश्य बल के जवानों में शारीरिक सक्रियता को प्रोत्साहित करना तथा आम नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में सहायक कमांडेंट दिव्यांश भारद्वाज, निरीक्षक (फायर) ए.के. शर्मा, प्रभारी प्रशांत कुमार ‘प्रशून’, उपनिरीक्षक संजय चौधरी, एएसआई रोहितास कुमार, सीएचएम रणवीर सिंह एवं रवींद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में बल सदस्य उत्साहपूर्वक शामिल हुए। रैली ने जहां बल के भीतर अनुशासन और फिटनेस की भावना को सुदृढ़ किया। वहीं आम लोगों के बीच भी फिट रहने के महत्व को उजागर किया। उप कमांडेंट अरुण प्रसाद ई. ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल जवानों के मनोबल को बढ़ाते हैं। बल्कि समाज में भी स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक संदेश फैलाते हैं।

उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में इस प्रकार की गतिविधियाँ सीआईएसएफ बल को और अधिक प्रेरणा देंगी तथा समाज में स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने की भावना को प्रोत्साहित करेंगी। यह रैली “फिट इंडिया” अभियान के अंतर्गत सीआईएसएफ बीटीपीएस बोकारो की एक अनुकरणीय पहल रही, जो यह दर्शाती है कि अनुशासन, समर्पण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता से किसी भी संगठन द्वारा समाज में सार्थक परिवर्तन लाया जा सकता है।

Related posts

बहू ने ही पति समेत पूरे परिवार को दर-दर ठोकरे खाने को किया मजबूर

Manisha Kumari

Paris Olympics 2024 : मनु भाकर डबल ओलंपिक मेडल लेकर लौटीं देश, दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ शानदार स्वागत

News Desk

पुलिस ने पशु तस्करी करने वाले तस्करों का भंडाफोड, तीन गिरफ्तार

PRIYA SINGH

Leave a Comment