News Nation Bharat
राज्यमध्य प्रदेश

राजगढ़ : बारिश के बीच पहुंचे कनिष्ठ यंत्री योगेश चौरसिया ग्रामीणों क्षेत्र में

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

1.किसानों को मिल रहा है ₹5 में स्थाई कनेक्शन ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचे कनिष्ठ यंत्री ने किसान एवं हाट बाजार में आये लोगों को दी जानकारी
2.किसानों को अब पांच रुपये में मिल रहे हैं बिजली का स्थाई कनेक्शन

रिपोर्ट : पवन पाटीदार

भ्याना : ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मात्र 5 रुपये में नया बिजली कनेक्शन मिल सकता है। मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा यह सुविधा शुरू की गई है। इसके लिए, ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता सरल संयोजन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, लाइनमेन और मीटर रीडर से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है तथा बिजली विभाग कार्यालय छापीहेड़ा में आकर भी जानकारी ले सकते हैं एवं लोग अपना कनेक्शन करवा सकते हैं।

इसके अलावा एक हेक्टेयर से कम जमीन धारी एससी-एसटी के किसानों को मुफ्त बिजली बिल कनेक्शन दिया जाएगा। यह जानकारी ग्राम भ्याना में जाकर ग्रामीण एवं किसान को कनिष्ठ यंत्री योगेश चौरसिया ने दी। उन्होंने बताया कि शासन घरेलु और पम्प दोनों प्रकार के कनेक्शन 5 रूपये में हो रहे हैं और किसानों को सिंचाई के पर्याप्त बिजली मुहैया कराने और अस्थाई कनेक्शन लेने में होने वाली परेशानियों से छुटकारा दिलाने के लिए किसान बिजली ऑफिस में कनेक्शन संबंधी दस्तावेज आवेदन सहित जमा कर योजना का लाभ उठा सकेंगे।

इस दौरान लाइनमैन सुरेश शर्मा, श्याम अहीरवाल, राकेश शर्मा, ब्रिज गुर्जर, दीपक भिलाला, मोबीन भाई मंसूरी, राकेश भिलाला, फरियाद मंसूरी, दीपक ट्रेलर किसान और किसान ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related posts

बेरमो : कारो लोकल सेल जुड़े लोगो ने कोल ट्रांसपोर्टिंग ठप किया

News Desk

कथारा को सड़क जाम से निजात दिलाने के लिए कथारा ओ पी ने छेड़ा मुहीम

News Desk

रांची : डेकोरिभा यह शोरूम ओल्ड अरगोडा लाईन टैंक बैंक्वेट हॉल के पास आशा वाटिका भवन में खुला

News Desk

Leave a Comment