बोकारो : झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो महानगर के अध्यक्ष मंटू यादव ने एक धार्मिक कार्यक्रम में विधिवत पूजा-अर्चना और नारियल फोड़कर कांवरिया संघ, ग्राम प्रतापपुर साइड, चास, बोकारो से सैकड़ों डाक बम कांवरियों को सुल्तानगंज के लिए रवाना किया। इस अवसर पर श्री यादव ने बाबा भोलेनाथ से सभी कांवरियों की यात्रा मंगलमय होने और उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होने की प्रार्थना की। उन्होंने बताया कि कांवरिया संघ परिवार द्वारा प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां से सुल्तानगंज जाते हैं और वहां से पवित्र गंगाजल लेकर देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक करते हैं। यह परंपरा आस्था और भक्ति का प्रतीक है, जो वर्षों से चली आ रही है।

इस कांवरिया संघ को रवाना करने के दौरान मुख्य रूप से सदानंद गोप, संजय केजरीवाल, प्रमोद तापड़िया, भागीरथ शर्मा, आलोक सिंह, राकेश सिन्हा, सीनू गोप, जगदीश गोप, शंभू गुप्ता, शंकर रजवार, अरुण गोप, कृष्ण गोप, धर्मेंद्र गोप, कानू गोप, निरंजन गोप, बहादुर सिंह, राजेश गोप, दुर्गा गोप, गंगाधर गोप, सुधीर गोप, सीनू गोप, बिना देवी, खेसारी देवी, लखी देवी, यशोदा देवी, सुनीता देवी, काजल देवी सहित कई गणमान्य व्यक्ति और श्रद्धालु उपस्थित थे। यह पहल धार्मिक सद्भाव और सामाजिक एकजुटता का संदेश देती है, जिसमें क्षेत्र के लोगों की गहरी आस्था और भक्ति भावना परिलक्षित होती है।